इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस अवनीत कौर, कभी भी फैन्स को इम्प्रेस करने का चांस नहीं खोती हैं. अवनीत अपने फैशन चॉइसेस के लिए जानी जाती हैं. और इनकी लेटेस्ट फोटोज इसका सबूत हैं.
फैन्स जानते हैं कि अवनीत हमेशा ही अपने एलीगेंट स्टाइल को प्रस्तुत करती हैं. जो लेटेस्ट तस्वीरें अवनीत ने शेयर की हैं, उनमें देखा जा सकता है कि उन्होंने पिंक ब्रालेट पहनी है वो भी जीन्स के साथ.
फोटोज में अवनीत अपनी सॉफ्ट एनर्जी को दिखा रही हैं वो भी एक ट्विस्ट के साथ. अवनीत ने बार्बी ब्रालेट पहना है. सिम्पल डेनिम्स पहनी हैं.
न्यूड मेकअप किया है. लिपस्टिक को हाइलाइट किया हुआ है. साथ ही बालों में नैचुरल कर्ल्स रखे हैं. ऊपर की ओर बन के रूप में उन्हें बांधा हुआ है.
फोटोज के कैप्शन में अवनीत ने लिखा है- आप लोग मुझे बता सकते हैं कि मेरी जिंदगी कैसी बीत रही है. ये देखते हुए कि मेरे रूम की हालत क्या हो रखी है.
मेरे रूम की कंडीशन काफी वीक है. और मुझे अपने नैचुरल कर्ली हेयर बहुत पसंद हैं. क्या आप लोगों को ये पसंद नहीं आ रहे हैं?
फैन्स अवनीत की इन फोटोज पर प्यार लुटा रहे हैं. वो लगातार रेड हार्ट इमोजी बना रहे हैं. कुछ लोगों का कहना है कि अवनीत काफी ग्लैमरस हैं.
एक फैन ने लिखा- चाइल्ड आर्टिस्ट काफी बड़ी हो गई हैं. इन्हें देखकर लगता है कि इनकी लाइफ काफी हैपनिंग है. काफी क्यूट भी ये दिखती हैं.