क्या जैकलीन और रितिक के बीच चल रहा है रोमांस?

बॉलीवड के सबसे हॉट एक्टर और एक्ट्रेस रितिक रोशन और जैकलीन फर्नांडीज के बीच कुछ पक रहा है. हाल में इस हॉट जोड़ी को रोमांस करते हुए देखा गया है...

Advertisement
रितिक रोशन और जैकलीन फर्नांडीज रितिक रोशन और जैकलीन फर्नांडीज

वन्‍दना यादव

  • नई दिल्‍ली,
  • 19 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 12:26 PM IST

रितिक रोशन और जैकलीन फर्लांडीज बॉलीवुड के बहुत ही टेलैंटड और हॉट कलाकार हैं. सोचिए अगर ये दोनों साथ में काम करते नजर आएं तो क्या होगा? सही सोचा, ये दोनों स्क्रीन पर आग लगा देने के लिए काफी हैं.

हाल में इन दोनों सेलिब्रिटी को एक कैंपेन के शूट में साथ देखा गया जहां पर रितिक ब्लैक कलर के सूट में कमाल के हैंडसम लब रह थे और ग्रीन कलर के गाउॅन में जैकलीन कहर ढहा रही थीं. इस एड शूट में दोनों का रोमांस और केमिस्ट्री बहुत ही जबरदस्त है.

Advertisement

क्या इन दोनों को हम जल्द ही बॉलीवुड के किसी प्रोजेक्ट में देख पाएंगे...? इस बात का तो पता नहीं लेकिन तब तक आपने इनके एड शूट से ही काम चलाइए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement