सोनम कपूर को सास ने ईद पर द‍िया ये खास तोहफा, शेयर की तस्वीर

बॉलीवुड स्टार्स ने ईद के मौके पर सोशल मीड‍िया पर स्पेशल पोस्ट शेयर कर फैंस को बधाई दी है. सोनम कपूर ने भी ईद के मौके पर दो पोस्ट शेयर किए हैं. इसमें से एक पोस्ट बेहद खास है. 

Advertisement
सोनम कपूर- आनंद अहूजा सोनम कपूर- आनंद अहूजा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 जून 2019,
  • अपडेटेड 6:59 PM IST

बॉलीवुड स्टार्स ने ईद के मौके पर सोशल मीड‍िया पर स्पेशल पोस्ट शेयर करते हुए अपने अपने फैंस को बधाई दी है. सोनम कपूर ने भी ईद के मौके पर दो पोस्ट शेयर किए हैं. एक पोस्ट में तो सोनम फैंस को ईद के मुबारक मौके पर बधाई देते नजर आ रही हैं और दूसरी पोस्ट में सोनम ने बताया कि ईद के मौके पर उन्हें उनकी सास प्र‍िया अहूजा की तरफ से खास ग‍िफ्ट मिला है.

Advertisement

सोनम कपूर ने इंड‍ियन अटायर में एक मुस्कुराती तस्वीर शेयर की है. तस्वीर के साथ सोनम कपूर ने ल‍िखा, "प्र‍िया अहूजा शुक्र‍िया, आप हमेशा मेरे लिए खास ग‍िफ्ट खरीदती हैं. ईद पर ये नया आउटफिट. लव यू मॉम."

सोनम की इस तस्वीर पर फैंस ने कमेंट ल‍िखा है कि ये लुक देखकर रांझणा फिल्म की याद आ गई. सोनम अपने फैशन स्टाइल के लिए इंडस्ट्री में मशहूर हैं. सोनम की ट्रेड‍िशनल इंड‍ियन अटायर में ये तस्वीर बेहद खूबसूरत है.

बता दें कि सोनम कपूर इन द‍िनों फिल्मी द‍ुन‍िया से दूर फैशन इंडस्ट्री में व्यस्त हैं. बीते द‍िनों वीरे दी वेड‍िंग को एक साल पूरा होने पर सोनम कपूर ने इमोशनल नोट ल‍िखकर फिल्म की स्टार कास्ट को खास मैसेज दिया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement