शाहरुख खान की बेटी सुहाना का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे अपनी फ्रेंड को हेयर स्पा देते हुए नजर आ रही हैं. ये वीडियो उनके इंस्टा फैन पेज पर शेयर किया गया है.
वीडियो में सुहाना अपनी एक और दोस्त के साथ मिलकर हेयर स्पा कर रही हैं. अपनी फ्रेंड के बालों पर क्रीम लगाते हुए सुहाना काफी सीरियस भी नजर आ रही हैं. उनका पूरा ध्याना अपनी फ्रेंड के बालों पर अच्छे से क्रीम लगाने पर है. वहीं उनकी दोस्त अपने फ्रेंड्स द्वारा किए जा रहे हेयर स्पा को काफी एंजॉय कर रही है.
पहली बार दिखा सुहाना का स्पोर्टी अंदाज, गेम खेलते हुए वीडियो Viral
इससे पहले सुहाना का दोस्तों के साथ गेम खेलते हुए एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें वे फ्रेंड्स के साथ म्यूजिकल चेयर गेम खेलती नजर आई थीं. ग्रीन कलर के टॉप में सुहाना का स्पोर्टी अंदाज फैंस को काफी पसंद किया गया था. वीडियो में किंग खान की बेटी का चुलबुला और मस्तमौला अंदाज पहली बार देखने को मिला.
पिछले दिनों गौरी खान ने अपने इंस्टा अकाउंट पर सुहाना की एक फोटो शेयर की थी. जिसके कैप्शन में लिखा था- Having the time of your life in your teens ...❤ सोशल मीडिया पर सुहाना की इस तस्वीर को काफी पसंद किया गया. एक यूजर ने लिखा- सो क्यूट, आप बिल्कुल अपने पापा की तरह लगती हैं. तो दूसरे ने लिखा- पापा की कार्बन कॉपी हैं सुहाना खान.
गौरी ने शेयर की सुहाना की फोटो, फैंस बोले- पापा की कार्बन कॉपी
बताते चलें कि इतनी कम उम्र में सुहाना की बॉडी लैंग्वेज में कमाल का कॉन्फिडेंस झलकता है. किंग खान की लाडली इन दिनों अपने स्टाइल स्टेटमेंट और फैशन सेंस से सभी को इम्प्रेस कर रही हैं. इन दिनों सुहाना का मेकओवर, लुक और उनका ड्रेसिंग सेंस टॉक ऑफ द टाउन बना हुआ है. बॉलीवुड गलियारों में भी सुहाना के ग्लैमरस अंदाज को काफी सराहा जा रहा है.
हंसा कोरंगा