बिग बॉस 14-नच बलिए में क्लैश, एक समय पर होंगे टेलीकास्ट, TRP पर पड़ेगा असर!

बिग बॉस 14 की बात करें तो इस बार शो में टीवी और फिल्मी सितारों के अलावा टिक टॉक स्टार्स और फेमस यूट्यूबर भी नजर आ सकते हैं. अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक सीजन 14 को सलमान खान ही होस्ट करने वाले हैं.

Advertisement
नच बलिए का पोस्टर-सलमान खान नच बलिए का पोस्टर-सलमान खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 3:54 PM IST

बिग बॉस टीवी की दुनिया का सबसे बड़ा रियलिटी शो है. हर साल फैंस को इसके ऑनएयर होने का इंतजार रहता है. इस साल भी बिग बॉस 14 पर फैंस की नजरें टिकी हुई हैं. इस बीच खबरें हैं कि बिग बॉस 14 के टाइम स्लॉट पर कोई दूसरा रियलिटी शो भी ऑनएयर होगा. जानें क्या है पूरा मामला.

बिग बॉस 14-नच बलिए में होगा क्लैश!

Advertisement

स्पॉटबॉय ने अपनी रिपोर्ट में सूत्र के हवाले से लिखा है कि नच बलिए 10 और बिग बॉस 14 की टाइमिंग एक जैसी हो सकती है. स्टार प्लस नच बलिए का सीजन 10 प्लान कर रहा है. इसे अक्टूबर में टेलीकास्ट किया जाएगा. इसी स्लॉट पर कलर्स टीवी के शो बिग बॉस 14 के वीकेंड एपिसोड टेलीकास्ट होंगे. हालांकि अभी तक इस बारे में कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है. देखना होगा कि ये खबर कितनी सही साबित होती है.

नागिन 4 के बंद होने से दुखी ये एक्टर, शूटिंग के आखिरी दिन हुए इमोशनल

अगर बिग बॉस 14 और नच बलिए 10 एक ही स्लॉट पर ऑनएयर होते हैं तो दोनों शोज की टीआरपी में तगड़ा कॉम्पिटिशन देखने को मिल सकता है. फिलहाल तो कोरोना की वजह से बिग बॉस कब से शुरू होगा इस पर ही संशय बना हुआ है. कई रिपोर्ट्स में बिग बॉस के अक्टूबर के आखिरी हफ्ते में शुरू होने की चर्चा है कि कुछ रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि शो सितंबर के आखिरी वीक में शुरू हो जाएगा. 27 सितंबर को शो का प्रीमियर होगा. वहीं नच बलिए 9 काफी सक्सेसफुल रहा था. शो को सलमान खान ने प्रोड्यूस किया था.

Advertisement

कंगना ने अनुराग कश्यप को बताया 'मिनी महेश भट्ट', डायरेक्टर बोले- बहुत हो गया

रवीना टंडन और अहमद खान ने इसे जज किया था. खबरें हैं कि सलमान खान इस बार नच बलिए 10 को प्रोड्यूस नहीं करेंगे. चैनल किसी और प्रोड्यूसर की तलाश में है. बिग बॉस 14 की बात करें तो इस बार शो में टीवी और फिल्मी सितारों के अलावा टिक टॉक स्टार्स और फेमस यूट्यूबर भी नजर आ सकते हैं. अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक सीजन 14 को सलमान खान ही होस्ट करने वाले हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement