नम्रता शिरोड़कर से चार साल अफेयर के बाद महेश बाबू ने की थी शादी, एनिवर्सरी पर किया विश

Happy wedding anniversary, Mahesh Babu and Namrata Shirodhkar महेश बाबू और नम्रता श‍ि‍रोडकर अपनी शादी की 14वीं सालगिरह मना रहे हैं. दोनों ने 2005 में 10 फरवरी को शादी की थी.

Advertisement
Mahesh Babu and Namrata Shirodkar Mahesh Babu and Namrata Shirodkar

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 4:52 PM IST

महेश बाबू और नम्रता श‍ि‍रोडकर अपनी शादी की 14वीं सालगिरह मना रहे हैं. दोनों ने 2005 में 10 फरवरी को शादी की थी.  वेडिंग एनिवर्सरी के मौके पर महेश बाबू ने नम्रता के नाम सोशल मीडिया पर एक खूबसूरत नोट ल‍िखा है.  उन्होंने ल‍िखा है- एक न‍िश्छल पल कैमरे में कैद. मेरे प्यार को 14वीं सालगिरह मुबारक. इस पोस्ट को तीन लाख से ज्यादा लाइक मिले हैं.

Advertisement

बता दें कि साल 2000 में तेलुगू फिल्म 'वानसी' की शूटिंग के दौरान महेश बाबू और नम्रता की मुलाकात हुई थी. दोनों धीरे-धीरे दोस्त से बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड बन गए. करीब 4 साल तक महेश बाबू और नम्रता का अफेयर रहा. इसके बाद नम्रता और महेश बाबू ने 10 फरवरी 2005 को शादी कर ली थी. उनके दो बच्चे हैं- गौतम और सितारा. नम्रता शिरोडकर की बड़ी बहन शिल्पा शिरोडकर मशहूर अभिनेत्री रही हैं. इनकी दादी भी बीते जमाने की मशहूर अभिनेत्री थीं, जिनका नाम था मीनाक्षी. नम्रता पहली बार स्विम सूट पहनकर बड़े पर्दे पर आईं तो चर्चा का केंद्र बन गई थीं.

महेश बाबू ने अप्रैल में नम्रता श‍िरोडकर को किस करते हुए तस्वीर पोस्ट की थी. उन्होंने कैप्शन में लिखा है थैंक्यू माई लव.इस पोस्ट के रिस्पॉन्स में नम्रता ने लिखा था, आई लव यू माई लव. इस पोस्ट पर कई फैंस ने महेश बाबू को बधाई देते हुए खुशी जाह‍िर की थी. लेकिन कई इस तस्वीर को देखकर नाराज हो गए थे.

Advertisement

महेश बाबू दक्ष‍िण के उन स्टार्स में शामिल हैं, जो अपनी एक फिल्म के लिए सबसे ज्यादा फीस लेते हैं. वे एक फिल्म के करीब 16 करोड़ रुपए लेते हैं. बताया जाता है कि महेश बाबू करीब 135 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी के मालिक हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement