पेरिस में छुट्टियां मना रहीं करीना कपूर खान, तैमूर के साथ तस्वीर वायरल

Kareena and Taimur picture in paris is going viral :करीना की मैनेजर पूनम दमानिया ने करीना और तैमूर की एक क्यूट तस्वीर शेयर की है. करीना इस तस्वीर में ब्राउन स्वेटर, ब्लू स्वेटर और ब्लैक बूट्स में नज़र आ रही हैं. ये तस्वीर पेरिस के रिट्ज़ होटल के बाहर की है.

Advertisement
करीना कपूर खान और तैमूर करीना कपूर खान और तैमूर

aajtak.in

  • ,
  • 11 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 8:06 PM IST

नए साल के मौके पर स्विट्ज़रलैंड में छुट्टियां बिताने के बाद करीना कपूर खान और सैफ अली खान पेरिस पहुंच चुके हैं. इस लोकेशन से उनकी एक तस्वीर सामने आई हैं, जिसमें करीना और तैमूर साथ देखे जा सकते हैं. जहां नताशा पूनावाला ने सैफ और करीना की स्विस वैकेशन की कुछ तस्वीरें शेयर की थीं, वहीं करीना की मैनेजर पूनम दमानिया ने करीना और तैमूर की पेरिस से एक क्यूट तस्वीर शेयर की. करीना इस तस्वीर में ब्राउन स्वेटर, ब्लू स्वेटर और ब्लैक बूट्स में नज़र आ रही हैं. ये तस्वीर पेरिस के रिट्ज़ होटल के बाहर की है.

Advertisement

तैमूर का बर्थ डे साउथ अफ्रीका में मनाने के बाद करीना कपूर और सैफ अली खान मुंबई लौटे थे. इसके कुछ दिनों बाद दोनों यूरोप में एक फैमिली वेकेशन के लिए रवाना हो गए थे. सैफ और करीना न्यू इयर मनाने के लिए अपनी फेवरेट लोकेशन स्विट्ज़रलैंड पहुंचे थे. गौरतलब है कि करीना और सैफ हर साल दिसंबर में स्विट्ज़रलैंड जाते हैं. साल 2018 में भी दिसंबर महीने में करीना और सैफ ने स्विट्ज़रलैंड में न्यू इयर मनाया और फिर पेरिस के लिए रवाना हुए.

वर्क फ्रंट की बात करें तो सैफ अली खान सेक्रेड गेम्स के दूसरे सीज़न की शूटिंग कर रहे हैं वही करीना फिल्म गुड न्यूज़ की शूटिंग शुरू करेंगी. इस फिल्म में करीना के साथ अक्षय कुमार, कियारा आडवाणी और दिलजीत दोसांझ नज़र आएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement