चाइनीज भी चाहते थे जीतें मानुषी छिल्लर, धर्मेंद्र बोले-पैसे के लिए कुछ भी करने को तैयार सितारे, सलमान का दर्द- भंसाली ने तोड़ा दिल, मेरा हक छीनकर शाहरुख को दिया, मोटी मेरे लिए गाली नहीं, लेकिन किसी को कमेंट का हक नहीं: विद्या, मिस वर्ल्ड मानुषी बोलीं- मोदी ही नहीं भारते के सारे PM मेरे फेवरेट. पढ़ें दिन भर की बॉलीवुड की बड़ी खबरें.
चाइनीज भी चाहते थे जीतें मानुषी छिल्लर, चिल्ला रहे थे इंडिया-इंडिया
मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर दुनियाभर के लिए चर्चा का विषय बनी हुई हैं. एजेंडा आजतक के 'खूबसूरत' सेशन में राजदीप सरदेसाई के साथ बातचीत में मानुषी ने मिस वर्ल्ड बनने के दौरान के माहौल को बताया. उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें मालूम था कि वो मिस वर्ल्ड बनने वाली हैं.
पैसे के लिए कुछ भी करने को तैयार सितारे, धर्मेंद्र बोले- ये सब्जी मंडी
देश के सबसे बड़े हिंदी चैनल 'आजतक' के महामंच एजेंडा 2017 में मेहमानों के साथ गंभीर बातचीत हुई. शुक्रवार को एक सेशन के दौरान बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता और बीजेपी के पूर्व सांसद धर्मेद्र ने आज की फिल्म इंडस्ट्री को 'सब्जी मंडी' करार दिया. उन्होंने कहा, मौजूदा दौर में जिस तरह से कलाकार पैसे लेकर कोई भी काम कर रहे हैं, सब्जी मंडी जैसा ही है.
सलमान का दर्द- भंसाली ने तोड़ा दिल, मेरा हक छीनकर शाहरुख को दिया
सलमान खान और संजय लीला भंसाली के रिश्ते अच्छे नहीं माने जाते. सलमान की उनके प्रति नाराजगी एक बार फिर सामने आ गई. उन्होंने कहा कि भंसाली ने उन्हें काफी दुख पहुंचाया है.
मोटी मेरे लिए गाली नहीं, लेकिन किसी को कमेंट का हक नहीं: विद्या
फिल्म तुम्हारी सुलु के लिए वाहवाही बटोर रहीं विद्या बालन शुक्रवार को एजेंडा आज तक 2017 के हमारी विद्या सेशन में शामिल हुईं. कई फिल्में फ्लॉप होने के बाद सफलता का स्वाद चख रहीं विद्या ने उस दौर की बात की हर जगह उनके वजन की चर्चा होती थी.
मिस वर्ल्ड मानुषी बोलीं- मोदी ही नहीं भारते के सारे PM मेरे फेवरेट
मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर दुनियाभर के लिए चर्चा का विषय बनी हुई हैं. एजेंडा आजतक के 'खूबसूरत' सेशन में राजदीप सरदेसाई के साथ बातचीत में मानुषी ने पहली बार राजनीति और राजनेताओं को लेकर बात की.
स्वाति पांडे