Advertisement

मनोरंजन

तैमूर ने की बर्थडे पर दो केक काटने की फरमाइश, करीना ने बताई पूरी प्लानिंग

aajtak.in
  • 14 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 8:54 AM IST
  • 1/7

बॉलीवुड के सबसे पॉपुलर स्टारकिड्स में से एक सैफ अली खान और करीना कपूर खान के बेटे तैमूर अली खान अक्सर चर्चा में बने रहते हैं. तैमूर अपने नटखट अंदाज और क्यूट हरकतों के चलते तो सभी के फेवरेट हैं ही साथ ही वह पैपराजी के भी फेवरेट बन गए हैं. वजह ये है कि नन्हें तैमूर मीडिया फोटोग्राफर्स से बात करते हैं बल्कि कभी-कभी गुस्सा आने पर उन्हें डांट भी देते हैं. इतनी कम उम्र में तैमूर की फैन फॉलोइंग कमाल की है और फैन्स उनसे जुड़ी तकरीबन हर बात जानना चाहते हैं.

  • 2/7

जल्द ही सैफ और करीना के ये नन्हें नवाब अपना तीसरा बर्थडे सेलिब्रेट करेंगे. बता दें कि तैमूर 2 साल पहले 20 दिसंबर 2016 को पैदा हुए थे और उनके नाम को लेकर अच्छा खासा विवाद हुआ था.

  • 3/7

बहरहाल हम यहां बात कर रहे हैं उनके अगले बर्थडे के बारे में. तैमूर इस साल 20 दिसंबर को अपना तीसरा बर्थडे सेलिब्रेट करेंगे और उन्होंने इस बार के लिए अपने फेवरेट केक की फरमाइश भी बता दी है.

Advertisement
  • 4/7

करीना कपूर खान ने एक इवेंट में मीडिया के बातचीत के दौरान बताया कि तैमूर ने अपने इस बार के बर्थड के लिए एक सैंटा केक और एक हल्क वाला केक मांगा है.

  • 5/7

जब करीना से पूछा गया कि दो केक किसलिए तो उन्होंने जवाब दिया, "आखिरकार वो एक कपूर है."

  • 6/7

करीना कपूर खान ने तैमूर के इस साल के बर्थडे सेलिब्रेशन की प्लानिंग्स भी रिवील कीं. उन्होंने बताया कि इस बार वो फिल्म गुड न्यूज के प्रमोशन के लिए मुंबई में ही होंगी इसलिए बर्थडे सेलिब्रेशन यहीं पर होगा.

Advertisement
  • 7/7

करीना ने बताया कि बर्थडे सेलिब्रेशन में परिवार के लोगों के अलावा उनके 10-20 दोस्त होंगे और वे सभी एक साथ वक्त बिताने के बारे में सोच रहे हैं.

(Image Source: Instagram)

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement