Advertisement

मनोरंजन

एक्शन मोड में सिद्धार्थ, रश्मि को कहा नौकरानी, असीम-अरहान से हुई लड़ाई

aajtak.in
  • 20 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 10:28 AM IST
  • 1/8

जबसे सिद्धार्थ शुक्ला बिग बॉस हाउस में लौटे हैं उनका मिजाज बदला है. सिद्धार्थ सभी से प्यार से बात कर रहे हैं, मस्ती कर रहे हैं. उनका एग्रेशन और टेंपर देखने को नहीं मिला है. मगर फैंस के चहेते सिद्धार्थ शुक्ला एक बार फिर फॉर्म में लौट आए हैं.

  • 2/8

अपकमिंग एपिसोड में सिद्धार्थ शुक्ला की रश्मि देसाई, असीम रियाज और अरहान खान से जबरदस्त लड़ाई देखने को मिलेगी. रश्मि सिद्धार्थ के बीच जमकर बहसबाजी होगी.

  • 3/8

प्रोमो वीडियो में असीम रियाज ने सिद्धार्थ को काम करने को कहा. पीछे से रश्मि भी असीम की बात का समर्थन करते हुए सिद्धार्थ को काम करने को कहती हैं.

Advertisement
  • 4/8

इससे सिद्धार्थ शुक्ला चिढ़ जाते हैं. वो रश्मि को असीम रियाज की नौकरानी बताते हैं. फिर क्या था रश्मि सिद्धार्थ के खिलाफ मोर्चा खोल लेती हैं.

  • 5/8

रश्मि ने सिद्धार्थ पर उनके करैक्टर पर सवाल उठाने का आरोप लगाया है. असीम सिद्धार्थ को तमीज से बात करने की हिदायत देते हैं. इस बात पर दोनों की काफी बहस होती है.

  • 6/8

असीम सिद्धार्थ को कहते हैं- जब तू मुंह खोलता है तो जीरो हो जाता है. रश्मि गुस्से में सिद्धार्थ को कहती हैं- क्या तेरी मां भी नौकरानी है जो सबके लिए खाना बनाती है.

Advertisement
  • 7/8

सिद्धार्थ शुक्ला ने असीम को कहा कि वे अकेले खेलते हैं. किसी के साथ रहकर पीठ में छुरा नहीं घोंपते. अकेला हूं और अकेला खुश हूं.

  • 8/8

इस बीच सिद्धार्थ शुक्ला को विकास गुप्ता सपोर्ट करते दिख रहे हैं. विकास गुप्ता ने कहा कि ये सभी लोग सिद्धार्थ को ऐसे उकसा रहे हैं. मैं वीकेंड के वार में सलमान खान से ये बात कहूंगा.

PHOTOS: INSTAGRAM

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement