'द कपिल शर्मा शो' पर सलमान खान अनुष्का संग 6 जुलाई को रिलीज होने जा रही फिल्म सुल्तान को प्रमोट करने पहुंचे. इस मौके पर सलमान खान बिग बॉस ब्यूटी रोशेल राव और कीकू शारदा संग ठुमके लगाते नजर आए.
कीकू शारदा सलमान खान को अपने बेहतरीन डांस मूव्स दिखाते हुए.
लग रहा है बंपर लॉटरी ने सलमान खान के लिए कुछ पकाया है.
क्या सलमान खान डॉक्टर मशहूर गुलाटी की दोनों नर्सों से तंग आ गए हैं?
रोशेल और कीकू शारदा संग सलमान खान.
रोशेल राव की किसी बात पर सलमान और कपिल शर्मा जब चौंक गए.
कपिल शर्मा के कॉमेडी पंच पर सलमान खुद को गुदगुदाने से रोक नहीं पाए.
'द कपिल शर्मा शो' पर सलमान खान ब्लैक टी शर्ट, स्वैट शर्ट और ब्लैक ही डेनिम पहने दिखें. सलमान खान इस ऑल ब्लैक लुक में शानदार दिखे.
कपिल शर्मा संग सलमान खान की मस्ती.
सलमान खान ने 'सुल्तान' के प्रमोशन के लिए 'द कपिल शर्मा शो' के सेट पर शूट किया.
सलमान खान को शो पर देखकर लगता है डॉ. मशहूर गुलाटी बेहोश हो गए.
लगता है डॉ. मशहूर गुलाटी को आखिरकार होश आ ही गया.
सलमान खान ने कपिल के शो पर 'सुल्तान' के गाने 'जग घुमेया' का स्टेप भी किया.
कपिल के सेट पर अनुष्का शर्मा संग सलमान खान.
अली असगर के जोक पर ठहाके लगाते हुए सलमान खान.
कपिल के शो पर चिलर पार्टी के साथ सलमान खान.
बेगम के गेटअप में सलमान संग फ्लर्ट करते नजर आए अली असगर.
सलमान खान संग बच्चा पार्टी की मौज मस्ती.
इस बेज कलर के गाउन में अनुष्का शर्मा बेहद खूबसूरत नजर आईं.
सलमान खान जल्द इस अंदाज में 'द कपिल शर्मा शो' के अगले एपिसोड में नजर आएंगे.
शो पर सलमान खान कुछ ऐसा कहते हुए जिसे सुनकर अनुष्का शर्मा चौंक गईं.