Advertisement

मनोरंजन

कपिल के शो पर सलमान ने 'बिग बॉस 9' ब्यूटी रोशेल संग लगाए ठुमके

aajtak.in
  • 05 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 12:53 PM IST
  • 1/21

'द कपि‍ल शर्मा शो' पर सलमान खान अनुष्का संग 6 जुलाई को रिलीज होने जा रही फिल्म सुल्तान को प्रमोट करने पहुंचे. इस मौके पर सलमान खान बिग बॉस ब्यूटी रोशेल राव और कीकू शारदा संग ठुमके लगाते नजर आए.

  • 2/21

कीकू शारदा सलमान खान को अपने बेहतरीन डांस मूव्स दिखाते हुए.

  • 3/21

लग रहा है बंपर लॉटरी ने सलमान खान के लिए कुछ पकाया है.

Advertisement
  • 4/21

क्या सलमान खान डॉक्टर मशहूर गुलाटी की दोनों नर्सों से तंग आ गए हैं?

  • 5/21

रोशेल और कीकू शारदा संग सलमान खान.

  • 6/21

रोशेल राव की किसी बात पर सलमान और कपिल शर्मा जब चौंक गए.

Advertisement
  • 7/21

कपिल शर्मा के कॉमेडी पंच पर सलमान खुद को गुदगुदाने से रोक नहीं पाए.

  • 8/21

'द कपिल शर्मा शो' पर सलमान खान ब्लैक टी शर्ट, स्वैट शर्ट और ब्लैक ही डेनिम पहने दि‍खें. सलमान खान इस ऑल ब्लैक लुक में शानदार दिखे.

  • 9/21

कपिल शर्मा संग सलमान खान की मस्ती.

Advertisement
  • 10/21

सलमान खान ने 'सुल्तान' के प्रमोशन के लिए 'द कपि‍ल शर्मा शो' के सेट पर शूट किया.

  • 11/21

सलमान खान को शो पर देखकर लगता है डॉ. मशहूर गुलाटी बेहोश हो गए.

  • 12/21

लगता है डॉ. मशहूर गुलाटी को आखिरकार होश आ ही गया.

  • 13/21

सलमान खान ने कपि‍ल के शो पर 'सुल्तान' के गाने 'जग घुमेया' का स्टेप भी किया.

  • 14/21

कपिल के सेट पर अनुष्का शर्मा संग सलमान खान.

  • 15/21

अली असगर के जोक पर ठहाके लगाते हुए सलमान खान.

  • 16/21

कपिल के शो पर चिलर पार्टी के साथ सलमान खान.

  • 17/21

बेगम के गेटअप में सलमान संग फ्लर्ट करते नजर आए अली असगर.

  • 18/21

सलमान खान संग बच्चा पार्टी की मौज मस्ती.

  • 19/21

इस बेज कलर के गाउन में अनुष्का शर्मा बेहद खूबसूरत नजर आईं.

  • 20/21

सलमान खान जल्द इस अंदाज में 'द कपिल शर्मा शो' के अगले एपिसोड में नजर आएंगे.

  • 21/21

शो पर सलमान खान कुछ ऐसा कहते हुए जिसे सुनकर अनुष्का शर्मा चौंक गईं.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement