Advertisement

मनोरंजन

हनीमून पर गए बिपाशा-करण ने की अपने बेडरूम की तस्वीर शेयर

aajtak.in
  • 11 मई 2016,
  • अपडेटेड 11:30 AM IST
  • 1/11

बिपाशा बसु इन दिनों अपने पति करण सिंह ग्रोवर के साथ मालदीव में हनीमून मना रही हैं. बिपाशा अपने हनीमून की खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर रही हैं.

  • 2/11

खबर है कि बिपाशा करण अपने हनीमून को कुछ और दिन बड़ा सकते हैं. क्योंकि मालद्वीप के बाद यह जोड़ी अमेरिका में कुछ दिन बिताने की योजना बना रही है.

  • 3/11

बिपाशा ने अपने बेडरूम की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की. बेड को लाल रंग की गुलाब की पत्ति‍यों से सजाया हुआ है और दूसरी तस्वीर में बिस्तर पर गुड नाइट लिखा हुआ है.

Advertisement
  • 4/11

बिपाशा ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक और फोटो शेयर की है जिसमें वो मालदीव के बीच के किनारे स्विमिंग कॉस्ट्यू्म में खड़ी हैंं और बेहद हॉट लग रही हैं. इस तस्वीर को करण ने भी शेयर किया था. इस तस्वीर के साथ करण ने कैप्शन लिखा कि मेरी पत्नी एक देवी है, मैं लकी हूं या क्या? बस फिर क्या था इस तस्वीर का लोगों ने काफी मजाक उड़ाया और सोशल मीडिया पर कमेंट्स करने शुरू कर दिए.

  • 5/11

बिपाशा ने फोटो शेयर की और लिखा, Cheesecake by the sea ❤️🙈 Yummy in my tummy ❤️#maldives #jumeiravittaveli.
फोटो देखकर लग रहा है कि कपल खूब एन्जॉय कर रहा है.

  • 6/11

जिस होटल में इस कपल को ठहरना था उस होटल में जैसे ही बिपाशा-करण पहुंचे केक काटकर उनका वेलकम किया गया. इस केक पर इनकी शादी की तस्वीर छपी थी.

Advertisement
  • 7/11

जब ये दोनों कपल जब मालदीव पहुंचे थे तब सबसे पहले ये वीडियो शेयर किया गया था.

  • 8/11

एयरपोर्ट पर क्लिक की गई यह तस्वीर उस वक्त की है जब ये कपल अपने हनीमून के लिए जा रहे थे. सोशल मीडिया पर यह फोटो वायरल हो गई थी. दोनों साथ में बेहद खुश नजर आ रहे हैं.

  • 9/11

मालदीव में कुछ दिन बिताने के बाद ये दोनों यूएस के लिए रचाना होंगे. करण-बिपाशा की शादी 30 अप्रैल काे हुई थी. करण की ये तीसरी शादी है और बिपाशा की प‍हली शादी है. ये दोनों स्टार्स फिल्म 'अलोन' में एक साथ काम कर चुके हैं.

Advertisement
  • 10/11

हनीमून ट्रिप पर चाय की चुस्की लेते हुए बिपाशा ने य‍ह खूबसूरत तस्वीर शेयर की है.

  • 11/11

बिपाशा ने इंस्टाग्राम पर पति करण की यह शानदार तस्वीर भी शेयर की है.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement