Advertisement

मनोरंजन

बिग बॉस में कार्तिक को देखकर उड़े शहनाज के होश, घुटनों पर बैठ किया प्रपोज

aajtak.in
  • 02 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 1:51 PM IST
  • 1/8

बिग बॉस का वीकेंड का वार एपिसोड हर बार की तरह इस बार भी काफी एंटरटेनिंग रहा. इस बार शो में रविवार के एपिसोड में फिल्म पति पत्नी और वो की स्टारकास्ट कार्तिक आर्यन, अनन्या पांडे और भूमि पेडनेकर ने शिरकत की और अपनी फिल्म को प्रमोट किया.

  • 2/8

फिल्म की पूरी स्टारकास्ट ने सलमान खान के साथ मस्ती करने के साथ बिग बॉस के घर में एंट्री करके हाउसमेट्स को मजेदार टास्क भी दिए. लेकिन इस दौरान शहनाज गिल ने सभी गेस्ट का ध्यान अपनी और खींचा.

  • 3/8

दरअसल बिग बॉस के घर में जैसे ही कार्तिक आर्यन ने एंट्री की तो उन्हें शो में देखकर शहनाज गिल सबसे ज्यादा एक्साइटेड नजर आईं.

Advertisement
  • 4/8

कार्तिक को घर में देखकर शहनाज उन्हें गले लगा लेती हैं और फिर छोड़ती ही नहीं हैं. शहनाज कार्तिक से कहती हैं कि वो उनकी बहुत बड़ी फैन हैं और उन्हें बहुत ज्यादा पसंद करती हैं.

  • 5/8

इसके बाद टास्क के दौरान भी शहनाज कार्तिक से कहती हैं कि मैं आपको बहुत प्यार करती हूं. शहनाज यह भी खुलासा करती हैं कि वो कार्तिक को काफी मैसेज करती थीं कि वो उनसे बात कर लें.

  • 6/8

इसके बाद जब कार्तिक, अनन्या और भूमि घर से बाहर जाने लगते हैं तो शहनाज घुटने के बल बैठकर कार्तिक आर्यन को फूल देती हैं और उनके हाथ पर किस करके कहती हैं- आप बहुत क्यूट हो. आप मेरा क्रश हो. मैं आपकी सबसे बड़ी फैन हूं.

Advertisement
  • 7/8

शहनाज के दिल में अपने लिए इतना प्यार देखकर कार्तिक आर्यन भी काफी खुश नजर आते हैं और वो सलमान खान से कहते हैं कि वो चाहते हैं कि शहनाज ही शो जीतें और वो उनके लिए वोट भी करेंगे.


  • 8/8

(PHOTOS: VOOT)

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement