Advertisement

मनोरंजन

बिग बॉस के बाद रश्मि-देवोलीना का रीयूनियन, दोनों ने जमकर की मस्ती

aajtak.in
  • 13 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 10:17 AM IST
  • 1/6

टीवी एक्ट्रेस रश्मि देसाई और देवोलीना भट्टाचार्जी काफी अच्छे दोस्त हैं. दोनों की बॉन्डिंग हर बार साफ देखी जा सकती है. बिग बॉस के घर में कितनी भी लड़ाइयां क्यों ना हुई हो, दोनों का एक दूसरे को सपोर्ट करना लाजिमी होता था. अब वही दोस्ती शो खत्म होने के बाद भी दिख रही है.


  • 2/6

शो खत्म होने के बाद देवोलीना और रश्मि ने खास मुलाकात की है. इन तस्वीरों को देख पता चल रहा है कि दोनों ने काफी एन्जॉय किया है. रश्मि और देवोलीना ने सोशल मीडिया पर ये तस्वीरें शेयर की हैं.

  • 3/6

फोटो को शेयर करते हुए रश्मि लिखती हैं- मेरी दोस्त के साथ बेहतरीन दिन बीता. आपको पता होता है कि आप सबसे अच्छी कंपनी में है जब आपकी दोस्ती हर किसी के चेहरे पर एक मुस्कान ले आती है. वैसे उन्होंने अपनी दोस्ती के लिए एक हैशटैश भी बना लिया है. दोनों रश्मि और देवोलीना चाहती हैं उनकी दोस्ती को #Devoshami के नाम से जाना जाए.

Advertisement
  • 4/6

बिग बॉस के घर में रश्मि और देवोलीना दोनों की ही  बेहतरीन जर्नी रही थी. एक तरफ रश्मि देसाई ने फाइनल तक का सफर तय किया था वहीं देवोलीना को हेल्थ इशूज के चलते शो से बाहर होना पड़ा था.

  • 5/6

शो में रश्मि और देवोलीना ने टीम की तरह खेला था. हर मुद्दे पर एक दूसरे को सपोर्ट करना, साथ मिलकर मौज मस्ती करना,दोनों ने हर वो चीज की जिससे ये साबित हुआ कि दोनों की दोस्ती काफी गहरी और पक्की है.

  • 6/6

वैसे दोनों की दोस्ती का इसी बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि देवोलीना के शो से बाहर होने के बाद रश्मि बुरी तरह टूट गई थीं. काफी टाइम तक वे अकेली ही रही थीं.


PHOTOS: INSTAGRAM

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement