Advertisement

मनोरंजन

लेडी गागा ने मैगजीन के लिए कराया न्यूड फोटोशूट, वायरल हो रही तस्वीरें

aajtak.in
  • 18 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 4:17 PM IST
  • 1/7

अमेरिकन सिंगर लेडी गागा की फैन फॉलोइंग इंटरनेशनल है. उनके स्टाइल और उनके गानों को चाहने वाले दुनिया भर में मौजूद हैं. गागा किसी न किसी वजह से लगातार सुर्खियों में बनी रहती हैं और इस बार वह अपने लेटेस्ट फोटोशूट के चलते काफी ज्यादा सुर्खियों में हैं. लेडी गागा ने ये फोटोशूट एक मैगजीन के लिए कराया है जिसमें वह किसी आधी इंसान और आधी रोबोट की तरह नजर आ रही हैं.

  • 2/7

ट्विस्ट ये है कि गागा का ये फोटोशूट एक नेकेड फोटोशूट था. गागा के इस फोटोशूट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रही हैं.

  • 3/7

गागा ने इन तस्वीरों को शेयर करते वक्त कैप्शन में मैगजीन के नाम के सिवा कुछ खास लिखा नहीं है लेकिन लेडी गागा की तस्वीरें ही इन पोस्ट को वायरल कराने के लिए काफी हैं.

Advertisement
  • 4/7

एक-एक तस्वीर को लाखों की तादात में लाइक्स और शेयर मिले हैं. बता दें कि गागा के रोबॉटिक अवतार में कई सारे फोटोशूट हैं. ये सभी तस्वीरें काफी आकर्षक हैं.

  • 5/7

लेडी गागा की ये सभी तस्वीरें काफी ड्रमैटिक हैं. किसी में वह घोड़े पर सवार होकर रोबोटिक घोड़े से लड़ाई कर रही हैं तो किसी में सूरज के सामने दमदार पोज में खड़ी हैं.

  • 6/7

मैगजीन की कवर स्टोरी की शुरुआत में ही लेडी गागा ने अपने इस न्यूड फोटोशूट का कारण भी बताया है. उन्होंने कहा कि हम आर्ट बनाने की कोशिश कर रहे हैं और ये किसी भी तरह से पॉर्नोग्राफी नहीं है. इस शूट के अलावा गागा ने अपनी अपकमिंग एल्बम के बारे में बात की.

Advertisement
  • 7/7

(Image Credit: Lady Gaga Instagram)

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement