Advertisement

मनोरंजन

मालदीव में दिखा हंसिका मोटवानी का बोल्ड लुक, समंदर किनारे योग

aajtak.in
  • 16 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 8:57 PM IST
  • 1/8

एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी के मालदीव वेकेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. हंसिका वेकेशन पर काफी ग्लैमरस और बोल्ड नजर आईं.

  • 2/8

पूल किनारे सनबाथ लेते हुए हंसिका मोटवानी की ये तस्वीर कई फैंस को वेकेशन गोल्स दे रही है. तस्वीर में हंसिका ने हैट से अपना चेहरा छिपाया हुआ है.

  • 3/8

समंदर किनारे योग पोज करती हुई हंसिका की ये तस्वीर छाई हुई है. यैलो मोनाकनी में हंसिका स्टनिंग लग रही हैं.

Advertisement
  • 4/8

समंदर में हंसिका का ये फोटो काफी चर्चा में है. हंसिका ने ये तस्वीर साझा करते हुए लिखा- Getting my daily dose of Vitamin sea 🌊🇲🇻👒🐬🏖.

  • 5/8

मालूम हो, हंसिका मोटवानी साउथ इंडियन सिनेमा की बड़ी एक्ट्रेस हैं. हंसिका ने कई बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है. जब बॉलीवुड में उनका सिक्का नहीं जमा तो वे साउथ इंडस्ट्री की तरफ चली गईं.

  • 6/8

हंसिका मोटवानी साउथ के बड़े सुपरस्टार्स संग फिल्में कर चुकी हैं. इस तस्वीर में पूल में हंसिका स्विमिंग एंजॉय करती हुई दिख रही हैं.

Advertisement
  • 7/8

हंसिका मोटवानी ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट कई टीवी शोज में भी काम किया है. इनमें जो शो सबसे ज्यादा पॉपुलर हुआ उसमें शाका लाका बूम बूम शामिल है.

  • 8/8

PHOTOS: INSTAGRAM

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement