Bhojpuri Song: खेसारी-अंतरा सिंह के गाने देख फैन्स हुए क्रेजी, वीडियो वायरल

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के स्टार सिंगर और एक्टर खेसारी लाल यादव का नया गाना 'देख गारी मत द' धमाल मचा रहा है. खेसारी लाल यादव और अंतरा सिंह प्रियंका की आवाज में गाए गए इस गाने को लेकर उनके फैन्स के बीच में जबरदस्त क्रेज है.

Advertisement
Bhojpuri Song 2020 Bhojpuri Song 2020

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 5:43 PM IST

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के स्टार सिंगर और एक्टर खेसारी लाल यादव का नया गाना 'देख गारी मत द' धमाल मचा रहा है. खेसारी लाल यादव और अंतरा सिंह प्रियंका की आवाज में गाए गए इस गाने को लेकर उनके फैन्स के बीच में जबरदस्त क्रेज है. गाना रिलीज होते के साथ ही इंटरनेट पर छा गया है. इस गाने को यू-ट्यूब पर जमकर सर्च किया जा रहा है. गाने को महज एक हफ्ते में ही 6.9 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

Advertisement

खेसारी लाल यादव और सुदीक्षा झा अभिनीत यह गाना 'देख गारी मत द' (Dekha Gari Mat Da) को यू-ट्यूब पर स्पीड रिकॉर्डस भोजपुरी के ऑफिशियल यू-ट्यूब चैनल ने जारी किया है. खेसारी- अंतरा सिंह द्वारा गाए इस गाने के बोल काफी मजेदार हैं. इस गाने के बोल श्याम देहाती ने लिखे हैं और म्यूजिक ओम झा ने दिया है. 

इस गाने के बोल हैं, 'रात में तुझको कॉल किया तेरा फोन बिजी था, इतना बता दे मुझसे ज्यादा कौन निजी था, लोन पर फोन लिया तब जाके तुम्हें दिया बात करने को....' इस गाने को यू-ट्यूब पर अब तक 203 हजार लाइक्स मिल चुके हैं.

देखें खेसारी के रिलीज हुए नए गाने



इसे पहले खेसारी लाल यादव का एक गाना 'लभर से शादी' (Lover Se Shadi) 8 सितंबर को रिलीज हुआ था, जिसे अब तक 14 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. खेसारी लाल के इस गाने को आदिशक्ति फिल्म के ऑफिशल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया.  

Advertisement

खेसारी लाला यादव के इस वीडियो सॉन्ग के बोले हैं, 'लव मैरिज कई लेनी जा बियाह हो, तू हव यादव जी हम हई शाह हो...' गाने के लीरिक्स अखिलेश कश्यप और म्यूजिक श्याम सुंदर ने दिए हैं. वहीं, एक्टिंग के साथ गाने के लिए आवाज खेसारी लाल यादव ने ही दी है.

ये भी पढ़ें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement