भोजपुरी सिनेमा के सुपर स्टार पवन सिंह का आया एक नया गाना 'यार 75' इन दिनों यू-ट्यूब पर ट्रेंड हो रहा है. गाने को उनके फैन्स जमकर पसंद कर रहे हैं. पवन सिंह का ये गाना पहले ऑडियो फॉर्मेट में रिलीज हुआ था, हालांकि गाने की पॉपुलैरिटी इस कदर बढ़ी की अब इसका वीडियो फॉर्मेट भी रिलीज हो गया है.
गाने के वीडियो में पवन सिंह जबरदस्त लुक में नजर आ रहे हैं. पवन सिंह का गाना 'Yaar 75' पिछले महीने ही रिलीज हुआ था और अब तक इस गाने को 6.3 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.
गाने को पवन सिंह ने गाया है, तो वहीं लीरिक्स आशुतोष तिवारी ने और म्यूजिक आदित्य देव, आजाद सिंह और साजन मिश्रा ने दिए हैं. गाने का ऑडियो फॉर्मेट रिजील होने के बाद इसे अब तक 127 हजार लाइक्स मिल चुके हैं.
वहीं, पवन सिंह का हाल ही में एक और गाना रिलीज हुआ है, जिसे अब तक 2.4 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. पवन सिंह का ये गाना भी यू-ट्यूब पर ट्रेंड हो रहा है.
देखें वायरल हो रहे गाने का वीडियो वर्जन...
इस गाने का टाइटल है 'जमाना कहेला पवन सिंह' ( Jamana Kahela Pawan Singh) है. गाने को पवन सिंह ने अपनी आवाज दी है. गाने को विनय बिहारी ने लिखा है और म्यूजिक छोटू रावत ने दिया है. पवन सिंह के इस गाने को म्यूजिक वाइड यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया है.
देखें गानें का ऑडियो वर्जन...