Film Wrap: सेलेब्स ने मनाई महाशिवरात्रि, लेटेस्ट लुक पर ट्रोल हुईं उर्फी जावेद

फिल्म रैप के जरिए जानिए फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड समेत मंगलवार के दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास. महाशिवरात्रि के मौके पर सेलेब्स ने फैंस को विश किया. कंगना रनौत के शो में बबिता फोगाट टूट गईं. वहीं हमेशा की तरह उर्फी जावेद अपने लेटेस्ट आउटफिट के लिए ट्रोल की गईं.

Advertisement
अजय देवगन अजय देवगन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 7:44 PM IST

फिल्म रैप के जरिए जानिए फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड समेत मंगलवार के दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास. महाशिवरात्रि के मौके पर सेलेब्स ने फैंस को विश किया. कंगना रनौत के शो में बबिता फोगाट टूट गईं. वहीं हमेशा की तरह उर्फी जावेद अपने लेटेस्ट आउटफिट के लिए ट्रोल की गईं. 

India's Got Talent: कंटेस्टेंट्स के पैरों पर जैकी श्रॉफ ने रख दिया सिर, आख‍िर ऐसा क्या हुआ?

Advertisement

India's Got Talent के नौवें सीजन में एक से बढ़कर एक दमदार कंटेस्टेंट्स ने अपने हुनर को पेश किया है. शो के जैकी श्रॉफ स्पेशल एप‍िसोड में कई बेहतरीन कंटेस्टेंट्स ने भाग लिया, लेक‍िन एक ग्रुप ऐसा था जिससे जैकी इतना इंप्रेस हुए कि उनके आगे वे नतमस्तक हो  गए. जज पैनल में शाम‍िल बादशाह ने कंटेस्टेंट्स के एक्ट की खूब सराहना की है.

'हीरो से अकेले मिलने आना', नहीं मानी डिमांड तो एक्ट्रेस ईशा कोप्पिकर को फिल्म से निकाला

बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा कोप्पिकर डेब्यू सॉन्ग 'खल्लास' से बेहद पॉपुलर हुई थीं. साल 2002 में फिल्म 'कंपनी' से इन्होंने इंडस्ट्री में कदम रखा था. इसके बाद से ही ईशा ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. ईशा ने कई हिट फिल्में दीं, लेकिन एक्ट्रेस के मन में फिर भी एक मलाल रह गया है. उनका मानना है कि उन्होंने इंडस्ट्री में वह फेम हासिल नहीं की, जिसके वह काबिल थीं. बड़े पर्दे से ईशा काफी लंबे समय से दूर हैं.

Advertisement

Priyanka Chopra ने Mahashivratri पर पति निक जोनस संग की स्पेशल पूजा, शेयर की फोटो

देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा चाहे जितनी भी ग्लोबल क्यों ना हो जाएं, लेकिन वो दिल से हमेशा देसी ही रहेंगी. भारत और यहां की संस्कृति विदेश में भी भी प्रियंका के साथ जिंदा रहेंगी. प्रियंका चोपड़ा की लेटेस्ट तस्वीरें इसका सबूत भी देती हैं. एक्ट्रेस ने सात समंदर पार अपने पति निक जोनस संग महाशिवरात्रि की पूजा की.

Mahashivratri 2022: लाल जोड़े में सज धजकर भोले के दर पर पहुंची भोजपुरी एक्ट्रेस काजल राघवानी

महाश‍िवरात्र‍ि के दिन देशभर में लोग भोलेनाथ के दर्शन करने मंद‍िरों में जलाभ‍िषेक करने पहुंचे हैं. भोजपुरी फिल्मों की हिट एक्ट्रेस काजल राघवानी ने भी फैंस को महाश‍िवरात्र‍ि की शुभकामनाएं देते हुए अपनी थ्रोबैक तस्वीरें साझा की है. लाल जोड़े में सजी धजी काजल की ये फोटोज बेहद खूबसूरत है.

लहंगे में Sapna Choudhary की ब्यूटी कर देगी 'घायल', नजाकत देख कहेंगे Uff

लो जी, अपने गॉर्जियस लुक्स से हमेशा फैंस को सरप्राइज करने में माहिर सपना चौधरी ने एक बार फिर कहर बरपा दिया है. सपना ने इंडियन लुक में बन ठनकर नई तस्वीरें शेयर की हैं, जिन्हें देखने के बाद आप Woww  के सिवा और कुछ नहीं कहेंगे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement