Akshara Singh New Bhojpuri Song: आशा भोसले के भोजपुरी गाने पर अक्षरा सिंह का धमाल, नागिन डांस से बनाया दीवाना

इस भोजपुरी वर्जन के ऑरिजिनल गाने को आशा भोसले ने गाया है. अक्षरा सिंह के इस वीडियो को एक महीने से भी कम समय में यू-ट्यूब पर 27 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

Advertisement
Akshra Singh New Bhojpuri Video Song Akshra Singh New Bhojpuri Video Song

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 11:49 AM IST

भोजपुरी फिल्मों की मशहूर अभिनेत्री अक्षरा सिंह का हाल ही में रिलीज हुआ एक वीडियो सोशल मीडिया पर लाखों लोगों को अपना दीवाना बना चुका है. यह एक भोजपुरी गाना है जिसे अक्षरा सिंह ने ही गाया है और उन्हीं पर इसे फिल्माया भी गया है. इस गाने के बोल हैं 'मोरे होंठवा से नथुनिया गुलेल करेला...'

अक्षरा सिंह के इस वीडियो को एक महीने से भी कम समय में यू-ट्यूब पर 27 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस गाने में अक्षरा सिंह के साथ विशाल सिंह ने भी काम किया है. बता दें कि यह गाना वर्ष 1977 में आई फिल्म दंगल का है जिसे अक्षरा सिंह की आवाज में रीमिक्स किया गया है.

Advertisement

इस भोजपुरी वर्जन के ऑरिजिनल गाने को आशा भोसले ने गाया है. गाने का संगीत नदीम-श्रवण ने दिया है और कुल्वंत जानी ने इसे लिखा है. वहीं, नए रीमिक्स भोजपुरी गाने में कुछ बदलाव भी किए गए हैं जो नए वीडियो को पुराने से अलग बनाता है. इसका म्यूजिक आशीष वर्मा ने दिया है और लीरिक्स में बदलाव भी आशीष वर्मा ने ही किया है.

अक्षरा सिंह के गाने का वीडियो...

इस गाने में अक्षरा सिंह काफी खूबसूरत दिख रही हैं. इस गाने में नागिन धुन की झलक भी है जिस पर अक्षरा बेहतरीन डांस करती दिख रही हैं. उनके इस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है. यू-ट्यूब पर इस गाने को 2.7 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.

आशा भोसले द्वारा गाए गए गाने का वीडियो...

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement