एक्ट्रेस बेला थॉर्न ने कहा है कि जिस सेक्स टेप को उनका बताया जा रहा है, उस सेक्स टेप में वह नहीं हैं और वह फर्जी है.
खबरों में छपीरिपोर्ट के मुताबिक, किसी ने गुरुवार को एक सेक्स वीडियो लीक किया था, जिसमें 19 साल की एक्ट्रेस बेला थॉर्न नजर आ रहीं थी. लेकिन बेला थॉर्न ने हाल ही में ट्वीट कर इस वीडियो का मजाक उड़ाते हुए कहा कि इसमें वह नहीं हैं.
बाद में उन्होंने यह भी कहा कि इस वीडियो की सबसे वाहियात बात ये थी कि इसमें यह बताया जाना कि वह अपने पिता को खो चुकी हूं.'
बता दें कि जैसी ही इस वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया ये इंटरनेट पर वायरल होने लगा और कई लोगों ने इसमें थॉर्न को टैग कर दिया. बाद में उन्होंने इस वीडियो का मजाक उड़ाते हुए कहा, "रुकिए, क्या आपलोग समझते हो कि यह वीडियो असली है?".
पूजा बजाज