तारा सुतारिया-वीर पहाड़िया की राहें हुईं अलग, एपी ढिल्लों बने वजह? सोशल मीडिया पर तेज हुई चर्चा

सोशल मीडिया पर तारा सुतारिया और वीर पहाड़िया के ब्रेकअप की खबरें सुर्खियों में हैं. लोग कपल के अलग होने की वजह सिंगर एपी ढिल्लों का विवादित कॉन्सर्ट बता रहे हैं, जिसमें सिंगर ने तारा को किस करने की कोशिश की थी.

Advertisement
क्यों ट्रेंड कर रहे एपी ढिल्लों? (Photo: Instagram @tarasutaria/apdhillon) क्यों ट्रेंड कर रहे एपी ढिल्लों? (Photo: Instagram @tarasutaria/apdhillon)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 8:30 PM IST

बॉलीवुड में एक और कपल की लव स्टोरी के खत्म होने की चर्चा हो रही है. खबर है कि एक्ट्रेस तारा सुतारिया और वीर पहाड़िया ने डेटिंग के कुछ महीनों बाद ब्रेकअप कर लिया है. इस न्यूज से सोशल मीडिया पर खलबली सी मच गई है. क्योंकि यूजर्स उनके ब्रेकअप की वजह जानना चाहते हैं. 

तारा-वीर का हुआ ब्रेकअप?

तारा सुतारिया और वीर पहाड़िया सोशल मीडिया पर अपनी फोटोज से काफी सुर्खियां बटोरते रहते हैं. दोनों की केमिस्ट्री कैमरे पर काफी दमदार भी लगती थी. लेकिन अब उनके अलग होने की न्यूज ने कई लोगों को निराश किया है. हालांकि कुछ लोग तारा-वीर के ब्रेकअप को सिंगर एपी ढिल्लों से भी जोड़ रहे हैं. 

Advertisement

कुछ वक्त पहले कपल सिंगर के कॉन्सर्ट में पहुंचा था, जहां एपी ने तारा को किस करने की कोशिश की. फिर वीर का रिएक्शन भी वायरल हुआ. लेकिन बाद में ये बात सामने आई कि ये सबकुछ तारा की इमेज खराब करने की साजिश थी. एक फेक पीआर कैम्पेन एक्ट्रेस के खिलाफ चलाया गया. वीर ने भी कहा कि उनका रिएक्शन एडिटिंग की मदद से गलत तरीके से इस्तेमाल हुआ. X पर यूजर्स एपी ढिल्लों को तारा और वीर के ब्रेकअप का कारण बता रहे हैं.

अब जबसे वीर और तारा के ब्रेकअप की खबर सामने आई है, लोगों का मानना है कि ये सबकुछ एपी ढिल्लों के कारण हुआ है. यूजर्स कई सारे कमेंट्स में सिर्फ सिंगर का ही नाम लिख रहे हैं. एक ने X पर कमेंट किया, 'अफवाहें सच निकलीं. तारा सुतारिया और वीर पहाड़िया का ब्रेकअप हो गया है. दोनों ने एक-दूसरे को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया, जिससे ये कन्फर्म हो गया कि ये ग्लैम कपल अब अलग हो चुके हैं. हाई-प्रोफाइल डेट्स से लेकर चुपचाप ब्रेकअप तक, इनकी लव स्टोरी खत्म.  क्या एपी ढिल्लों वाला मामला इसका कारण है?' 

Advertisement

बता दें कि तारा सुतारिया और वीर पहाड़िया ने अभी तक एक-दूसरे को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो नहीं किया है. उनका नाम एक-दूसरे की फॉलोइंग लिस्ट में अभी तक शामिल है. तारा और वीर ने अभी तक अपने ब्रेकअप की न्यूज को कंफर्म भी नहीं किया है. ऐसे में उनके रिश्ते पर अटकलें लगाना फिलहाल जल्दबाजी होगी. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement