कौन है Salman Khan संग दिखा बच्चा, जिसे कहने लगे चाचू, दिखाए सिक्स पैक

योहान, सलमान खान के भाई सोहेल खान और सीमा खान के बेटे हैं. योहान घर में सभी के लाड़ले हैं. योहान के साथ सलमान खान कितना स्पेशल बॉन्ड शेयर करते हैं, ये वीडियो देख आप भी समझ जाएंगे. सलमान खान के इस वीडियो पर लोगों के ढेरों कमेंट्स आ रहे हैं. यूजर्स को ये वीडियो और उनकी बॉन्डिंग काफी क्यूट लगी. 

Advertisement
सलमान खान सलमान खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 4:13 PM IST
  • भतीजे संग सलमान का वीडियो वायरल
  • सलमान ने दिखाए भतीजे के एब्स

बॉलीवुड के दंबग सलमान खान को बच्चे कितने पसंद हैं ये किसी से छिपा नहीं है. सलमान खान का किड्स लव दिखाते हुए एक वीडियो सामने आया है जिसमें वे अपने भतीजे योहान संग मस्ती करते नजर आ रहे हैं.

भतीजे संग सलमान खान का दिखा बॉन्ड, देखें वीडियो

सलमान खान का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में सलमान खान कई सारे बच्चों के साथ बैठे हुए हैं. ऐसा लग रहा जैसे सबकी पार्टी चल रही है. सलमान खान अपने भतीजे योहान के साथ बैठे हुए हैं. सलमान और योहान आपस में मस्ती मजाक कर रहे हैं. योहान कहते हैं कि ये मेरे चाचू हैं. तो सलमान कहते हैं कि ये मेरा चाचू है. इस बीच सलमान कहते हैं कि इसके सिक्स पैक हैं. इसके बाद सलमान योहान का कुर्ता ऊपर कर उनका पेट दिखाते हैं.

Advertisement

'ऐसी तस्वीरें मत डालो अब तुम शादीशुदा हो', विक्की कौशल की तस्वीर पर फैन का कमेंट
 

योहान, सलमान खान के भाई सोहेल खान और सीमा खान के बेटे हैं. योहान घर में सभी के लाड़ले हैं. योहान के साथ सलमान खान कितना स्पेशल बॉन्ड शेयर करते हैं, ये वीडियो देख आप भी समझ जाएंगे. सलमान खान के इस वीडियो पर लोगों के ढेरों कमेंट्स आ रहे हैं. यूजर्स को ये वीडियो और उनकी बॉन्डिंग काफी क्यूट लगी. 

Kareena Kapoor-Rhea Kapoor Whatsapp chat: रिया कपूर से क्या पर्सनल चैट करती हैं करीना, मैसेज हुआ लीक!
 

एक यूजर ने लिखा- शानदार. दूसरे शख्स ने लिखा- योहान वीडियो में काफी क्यूट दिख रहा है. सलमान खान इतना ही प्यारा बॉन्ड अपनी बहन अर्पिता खान के बच्चों के साथ शेयर करते हैं. अर्पिता खान ने अपनी बेटी को भाई सलमान खान के बर्थडे के दिन जन्म दिया. ऐसा कर वो सलमान खान का गिफ्ट देना चाहती थीं. सलमान खान के उनके घर के बच्चों संग वीडियो और तस्वीरें सामने आती रहती हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement