जब रवीना के भाई को बताया उनका बॉयफ्रेंड, बोलीं- सुनकर टूट गए मेरे पेरेंट्स, रोकर गुजारी कई रातें

रवीना ने बताया- 'उन्होंने मुझे मेरे अपने ही भाई के साथ लिंक कर दिया था. ''एक हैंडसम, गोरा सा लड़का रवीना को ड्रॉप करने जाता है, हमने रवीना टंडन के बॉयफ्रेंड का पता लगा लिया है.'' हमने वो बुरा दौर जिसा है, कौन उन्हें सफाई देगा और कितना देगा.'

Advertisement
रवीना टंडन रवीना टंडन

aajtak.in

  • नई द‍िल्ली ,
  • 05 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 2:27 PM IST
  • रवीना टंडन के भाई को बताया था बॉयफ्रेंड
  • टूट गई थीं एक्ट्रेस
  • रोकर ब‍िताई कई रातें

बॉलीवुड स्टार्स अपनी निजी जिंदगी को जितना हो सके लोगों की नजरों से दूर छ‍िपा कर रखते हैं. पर कई बार, इस प्राइवेसी के कुछ अलग ही मतलब निकाल दिए जाते हैं. एक्ट्रेस रवीना टंडन भी इसके निशाने पर आ चुकी हें. उन्हें उनके भाई के साथ ही लिंक कर उनका बॉयफ्रेंड बता दिया गया था. इन खबरों से रवीना बेहद परेशान हो गई थीं. रवीना ने अपने साथ हुए इस वाकये की ड‍िटेल एक इंटरव्यू में दी है. 

Advertisement

रवीना और उनके पेरेंट्स टूट गए थे 

रवीना ने बताया कि वे अपने को-स्टार्स को दोस्त की तरह ट्रीट करती थीं, जिसे कुछ मैगजीन एड‍िटर्स स्वीकार नहीं कर पा रहे थे. वे पुराने दिनों को याद कर कहती हैं- 'उस समय एक्टर्स पत्रकारों की दया पर अपने आगे का रास्ता बनाते थे.' आगे अपने भाई से जुड़ी खबर साझा कर एक्ट्रेस ने कहा- 'मुझे याद है, जब मैंने कई रातें रोकर गुजारी हैं, हर महीने एक खबर, एक टैबलॉयड मुझे तोड़ता हुआ, मेरी क्रेड‍िब‍िल‍िटी, मेरी इज्जत, मेरे पेरेंट्स टूट गए थे और मैं सोचती थी ये सब क्या है.'

Bigg Boss 15 Task: 15 घंटे पोल पर खड़ी रहीं देवोलीना-रश्मि, पैंट में किया टॉयलेट, देखकर दंग रह गए फैंस

'उन्होंने मुझे मेरे अपने ही भाई के साथ लिंक कर दिया था. ''एक हैंडसम, गोरा सा लड़का रवीना को ड्रॉप करने जाता है, हमने रवीना टंडन के बॉयफ्रेंड का पता लगा लिया है.'' हमने वो बुरा दौर जिसा है, कौन उन्हें सफाई देगा और कितना देगा. आप उनकी दया पर निर्भर थे. अगर आप हैलो कहते तो वे कहते थे हां ठीक है.' रवीना टंडन के साथ जो हुआ वो ठीक नहीं था, पर अब समय बदल चुका है.  

Advertisement

Happy Birthday Deepika Padukone: वेडिंग से कान्स तक, जब Deepika Padukone के स्टनिंग लुक्स ने फैंस को किया दीवाना, आज तक होती है चर्चा

आरण्यक से किया OTT डेब्यू 
 
रवीना टंडन ने 1991 में फिल्म पत्थर के फूल से बॉलीवुड डेब्यू किया था. पहली ही फिल्म बॉक्स ऑफ‍िस पर ह‍िट साब‍ित हुई और फिर रवीना के आगे फिल्मों की लाइन लग गई. वे अंदाज अपना अपना, ख‍िलाड़‍ियों का ख‍िलाड़ी, बड़े मियां छोटे मियां, शूल, अक्स, दमन जैसी कई शानदार फिल्मों में अपने टैलेंट का सबूत दे चुकी हैं. पिछले महीने रवीना ने सीरीज आरण्यक से ओटीटी डेब्यू किया है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement