शर्टलेस होकर Ranbir Kapoor ने दिखाए एब्स, आलिया नहीं इस एक्ट्रेस संग हुए रोमांटिक

शर्टलेस होकर रणबीर कपूर ने अपने सिक्स-पैक एब्स भी फ्लॉन्ट किये हैं. रणबीर का ये अंदाज फैंस को क्रेजी बना रहा है. ये देख कर उनसे पूछना बनता है कि आखिर आप क्या करके मानेंगे रणबीर?

Advertisement
रणबीर कपूर, वाणी कपूर रणबीर कपूर, वाणी कपूर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 10:04 AM IST
  • बल्ली-सोना की सिजलिंग केमिस्ट्री
  • रणबीर के फोटोशूट ने मचाया तहलका

रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) इन दिनों अपनी अपकमिंग मूवीज की वजह से सुर्खियों में बने हुए हैं. कभी वो ब्रह्मास्त्र को प्रमोट करते दिखते हैं, तो कभी शमशेरा. रणबीर कपूर भले ही कम फिल्में करते हैं, लेकिन जब भी कोई किरदार निभाते हैं, उसमें डूब जाते हैं. कुछ इसी तरह आज कल वो शमशेरा के कैरेक्टर में भी खोये नजर आ रहे हैं. इसलिये तो शर्टलेस होकर फैंस को सरप्राइज कर दिया है. 

Advertisement

शर्टलेस हुए रणबीर 
रणबीर कपूर हर तरफ छाये हुए हैं. क्या करें उन्होंने काम ही ऐसा किया है. असल में सोशल मीडिया पर रणबीर की शर्टलेस फोटोज वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों में रणबीर मरून कलर के ब्लेजर और पैंट में नजर आ रहे हैं. ब्लेजर के बटन खुले हुए हैं. रणबीर के हाथों में शेड्स हैं और वो काफी स्टाइल में कार के पास पोज देते नजर आ रहे हैं.

शर्टलेस होकर रणबीर कपूर ने अपने सिक्स-पैक एब्स भी फ्लॉन्ट किये हैं. रणबीर का ये अंदाज फैंस को क्रेजी बना रहा है. ये देख कर उनसे पूछना बनता है कि आखिर आप क्या करके मानेंगे रणबीर? रणबीर का ये फोटोशूट फिल्म शमशेरा के प्रमोशन के तौर पर किया गया है. रणबीर कपूर के साथ फिल्म में उनकी को-एक्ट्रेस वाणी कपूर ने भी सिजलिंग फोटोशूट कराया है. लेटेस्ट तस्वीरों में रणबीर, आलिया संग नहीं, बल्कि वाणी कपूर के साथ केमिस्ट्री जमाते नजर आ रहे हैं. 

Advertisement

Ek Villain Returns पर UP Police का मजेदार ट्वीट, हंसी-हंसी में दे दी वॉर्निंग

रणबीर कपूर, वाणी कपूर

Ek Villain Returns पर UP Police का मजेदार ट्वीट, हंसी-हंसी में दे दी वॉर्निंग

रणबीर और वाणी का ये हटकर लुक हर किसी को खूब भा रहा है. फिल्म रिलीज से पहले ही रणबीर कपूर और वाणी की जोड़ी लोगों को इंप्रेस करती दिख रही है. शमशेरा में ये जोड़ी क्या कमाल करेगी वो पता नहीं, लेकिन इनके फोटोशूट ने जो कमाल किया है. वो आप इंटरनेट पर देख ही सकते हैं. शमशेरा में रणबीर और वाणी 'बल्ली और सोना' का रोल अदा करते दिखेंगे. आपको बल्ली और सोना पसंद तो आये ना. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement