फादर्स डे पर करण जौहर-अक्षय कुमार ने शेयर की बच्चों के साथ अनदेखी फोटोज

इस फोटो को लाखों फैंस ने लाइक किया है. अक्षय कुमार ने फोटो पर हार्ट इमोजी शेयर की है. वहीं ताहिरा कश्यप समेत नम्रता शिरोडकर और अन्य सेलेब्स ने भी ट्विंकल की पोस्ट की तारीफ की. अक्षय कुमार ने भी अपने पिता और अपने बच्चों संग फोटो शेयर की थी. अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना के अलावा करण जौहर ने भी अपने बच्चों को लेकर फादर्स डे पर फोटो शेयर की. 

Advertisement
करण जौहर-अक्षय कुमार करण जौहर-अक्षय कुमार

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 जून 2021,
  • अपडेटेड 7:26 AM IST
  • ट्विंकल खन्ना ने शेयर की नितारा और अक्षय की फोटो
  • करण जौहर ने बताया वह कैसे पिता बनना चाहते हैं
  • नितारा और अक्षय की फोटो को फैंस बेहद पसंद कर रहे हैं

फादर्स डे पर कई सेलेब्स ने अपने बच्चों संग फोटो शेयर की है. बॉलीवुड के सेलेब्स ने अपने पिता को याद किया. वहीं ट्विंकल खन्ना ने बेटी नितारा की एक अनसीन फोटो को शेयर किया. इस फोटो में नितारा पिता अक्षय कुमार के साथ मस्ती करती नजर आ रही हैं. अक्षय को बेहद खुश देखा जा सकता है. 

ट्विंकल ने शेयर की अक्षय-नितारा की फोटो

Advertisement

फोटो शेयर करते हुए ट्विंकल खन्ना अक्षय और नितारा के रिश्ते के बारे में लिखती हैं - 'वह उसकी दीवार है. वह उनको पकड़कर खड़े होना सीख रही है. सुरक्षा के अंदर वह दीवार से ईंट हटाती है और दुनिया की ओर झांकती है. वह उसका इंतजार करते हैं कि कब वो ऊपर पहुंचकर अपनी खुद की दीवार बनेगी.'

इस फोटो को लाखों फैंस ने लाइक किया है. अक्षय कुमार ने फोटो पर हार्ट इमोजी शेयर की है. वहीं ताहिरा कश्यप समेत नम्रता शिरोडकर और अन्य सेलेब्स ने भी ट्विंकल की पोस्ट की तारीफ की. अक्षय कुमार ने भी अपने पिता और अपने बच्चों संग फोटो शेयर की थी. अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना के अलावा करण जौहर ने भी अपने बच्चों को लेकर फादर्स डे पर फोटो शेयर की. 

'धूप की दीवार' में हिंदू लड़के-मुस्लिम लड़की का अफेयर, नाराज पाकिस्तानी यूजर्स, हुआ बवाल

Advertisement

ऐसे पिता बनने चाहते हैं करण जौहर

यश और रूही के साथ ढेरों फोटोज शेयर करते हुए करण जौहर ने लिखा, 'पिता बनकर धन्य हो गया हूं. मैं उन्हें इंसान के रूप में बड़ा करना चाहता हूं और कभी भी उन्हें जेंडर के आधार पर स्टीरियोटाइप नहीं करना चाहता. हम ऐसी दुनिया में हैं जहां सोच-समझकर बच्चों को पाने की जरूरत है और मैं ऐसा ही पिता बनना चाहता हूं. बच्चे हर बात को पकड़ते हैं तो हम उनके आसपास क्या कह रहे हैं इस बात का बड़ा असर पड़ता है.'

बात करें अक्षय कुमार के प्रोजेक्ट्स तो उनकी फिल्म सूर्यवंशी और बेल बॉटम का इंतजार सभी को है. इन दोनों फिल्मों की रिलीज डेट को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं. लेकिन अभी तक कुछ पक्का नहीं हो आया है. इसके अलावा अक्षय कुमार के पास रक्षाबंधन, पृथ्वीराज संग अन्य प्रोजेक्ट्स भी हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement