अनुष्का की पोल्का प्रिंट ड्रेस पर फनी मीम्स वायरल, यूजर्स बोले- 'जादुई ड्रेस'

प्रियंका चोपड़ा से लेकर नताशा स्टानकोविक के भी पोल्का डॉट्स वाली सेम ड्रेस पर मीम्स वायरल हो रहे हैं. जी हां, सिर्फ अनुष्का ही नहीं बल्क‍ि नताशा स्टानकोविक ने भी अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान ऐसे ही ड्रेस में नजर आईं, जिसे लेकर फनी मीम्स वायरल हो रहे हैं.

Advertisement
अनुष्का शर्मा-विराट कोहली अनुष्का शर्मा-विराट कोहली

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 29 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 9:39 AM IST

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने हाल ही में अपने पहले बच्चे के स्वागत करने का अनाउंसमेंट किया. अनुष्का ने ब्लैक एंड व्हाइट पोल्का डॉट्स वाली ड्रेस पहनकर अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए फोटो साझा की. प्रेग्नेंसी को लेकर उनकी यह अनाउंसमेंट जहां फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी रही, वहीं उनके ड्रेस को लेकर भी मीम्स बनने लगे.

प्रियंका चोपड़ा से लेकर नताशा स्टानकोविक के भी पोल्का डॉट्स वाले सेम ड्रेस पर मीम्स वायरल हो रहे हैं. जी हां, सिर्फ अनुष्का ही नहीं बल्क‍ि नताशा स्टानकोविक ने भी अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान ऐसे ही ड्रेस में नजर आईं, जिसे लेकर फनी मीम्स वायरल हो रहे हैं. हार्द‍िक पंड्या ने कुछ समय पहले कार में बैठे एक फोटो शेयर की थी जिसमें नताशा ब्लैक एंड व्हाइट पोल्का डॉट्स वाली ड्रेस में नजर आईं.

Advertisement

ऐसे ही कपड़े में प्रियंका चोपड़ा, करीना कपूर, रणवीर सिंह की भी फोटोज इंटरनेट पर छाई हुई हैं. लेक‍िन यहां मीम्स सिर्फ कपड़े को लेकर नहीं बल्क‍ि प्रेग्नेंसी को लेकर भी बन रहे हैं. पोल्का प्रिंट वाली इस ड्रेस में अब जब नताशा और अनुष्का की प्रेग्नेंट फोटोज सामने आई हैं तो ऐसे में लोग प्रियंका चोपड़ा के भी जल्द प्रेग्नेंसी अनाउंसमेंट की बात कर रहे हैं.

यूजर्स ने अनुष्का, नताशा संग प्रियंका का मीम शेयर करते हुए लिखा- 'कमिंग सून'. उनका इशारा इसी तरफ है कि अनुष्का और नताशा के बाद अब प्रियंका भी जल्द अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर अनाउंसमेंट करेंगी क्योंकि उन्होंने भी ऐसा ही ड्रेस पहना है.

एक यूजर ने अनुष्का और नताशा की फोटो शेयर करते हुए लिखा- 'जादुई ड्रेस'. एक अन्य यूजर ने ड्रेस की फोटो शेयर कर लिखा- 'मैंने सुना है कि तांत्र‍िक बाबा अब महिलाओं को यह ड्रेस देने वाले हैं बजाय जड़ी बूटी के'. एक और लिखते हैं- 'ओल्ड स्कूल- लड़की से पूछो क‍ि उसे बच्चा चाहिए क्या. न्यू स्कूल- लड़की से पूछो उसे यह ड्रेस पहननी है क्या'. इसी के साथ यूजर ने ड्रेस की फोटो शेयर की है. वहीं एक और यूजर ने नताशा और अनुष्का की इस ड्रेस के साथ फोटो शेयर कर लिखा- 'इस टॉप में कुछ तो गड़बड़ है. दोनों प्रेग्नेंट हो गईं.'

Advertisement

ये भी पढ़ें:

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement