सैलून के बाहर को-ऑर्ड सेट में स्पॉट हुईं Alia Bhatt, यूजर्स ने उड़ाया मजाक, बोले- नाइट ड्रेस तो चेंज कर लेती

आलिया भट्ट को हाल ही में मुंबई में एक सैलून के बाहर स्पॉट किया गया. इस दौरान आलिया कंफर्टेबल प्रिंटेड को-ऑर्ड सेट पहने हुए नजर आईं. आलिया को सैलून के बाहर देखकर पैपराजी ने उन्हें घर लिया. लेकिन आलिया को देखकर लगता है कि वो थोड़ा जल्दी में हैं. आलिया पैपराजी से कहती हैं- जा रही हूं बाबा, एयरपोर्ट जाना है.

Advertisement
आलिया भट्ट आलिया भट्ट

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 11:43 AM IST
  • आलिया भट्ट के कपड़ों का यूजर्स उड़ा रहे मजाक
  • आलिया से फैंस पूछ रहे ऐसे सवाल

क्लासी और एलीगेंट लुक से फैंस के दिलों को जीतने वाली आलिया भट्ट के लुक ने इस बार फैंस को निराश कर दिया है. फैंस हमेशा ही आलिया की फैशन च्वॉइस से काफी इंप्रेस नजर आते हैं, लेकिन इस बार आलिया को उनके कपड़ों की वजह से ट्रोल होना पड़ रहा है. कई यूजर्स आलिया के कपड़ों का मजाक उड़ा रहे हैं. 

Advertisement

आलिया भट्ट क्यों हुईं ट्रोल?

आलिया भट्ट को हाल ही में मुंबई में एक सैलून के बाहर स्पॉट किया गया. इस दौरान आलिया कंफर्टेबल प्रिंटेड को-ऑर्ड सेट पहने हुए नजर आईं. आलिया को सैलून के बाहर देखकर पैपराजी ने उन्हें घर लिया. लेकिन आलिया को देखकर लगता है कि वो थोड़ा जल्दी में हैं. आलिया पैपराजी से कहती हैं- जा रही हूं बाबा, एयरपोर्ट जाना है.

आलिया का वीडियो सामने आने के बाद कई यूजर्स कमेंट करके उनसे पूछ रहे हैं कि क्या वो बर्लिन फिल्म फेस्टिवल के लिए भी यही नाइट ड्रेस पहनकर रवाना हो रही हैं?

2022 में बच्चे की प्लानिंग कर रही थीं Rakhi Sawant, बोलीं- रितेश के पैर पकड़कर रोई कि मुझे ना छोड़ो 

राखी सावंत के नए ड्रामा से नाराज फैंस, पूछा शादी है या कोई मजाक? मिस्ट्री है मैरिड लाइफ

Advertisement

यूजर्स ऐसे उड़ा रहे आलिया के कपड़ों का मजाक

आलिया को उसी को-ऑर्ड सेट में एयरपोर्ट जाता देखकर एक यूजर ने उनका मजाक उड़ाते हुए लिखा- नाइट ड्रेस तो चेंज कर लेती. एक दूसरे यूजर ने लिखा- नाइट ड्रेस में क्या कर रही हैं. 

 

एक अन्य यूजर ने लिखा- ये नाइट ड्रेस में एयरपोर्ट जा रही है?

वहीं, एक यूजर ने एक्ट्रेस के बालों पर कमेंट किया- इतना बाल नहीं हिलाते दीदी.

 

गंगूबाई काठियावाड़ी फिल्म का जमकर प्रमोशन करने के बाद आलिया अब बर्लिन फिल्म फेस्टिवल में इस फिल्म के प्रीमियर को अटेंड करेंगी. आलिया की ये फिल्म 25 फरवरी को रिलीज हो रही है. ट्रेलर को फैंस का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है. आलिया के लुक और एक्टिंग से हर कोई इंप्रेस है. देखते हैं कि फिल्म रिलीज के बाद क्या कमाल दिखाती है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement