Advertisement

बॉलीवुड

गर्ल गैंग के साथ तापसी की मस्ती, शेयर किए शानदार वीडियोज

aajtak.in
  • 11 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 4:16 PM IST
  • 1/10

तापसी पन्नू इन दिनों मालदीव में अपनी गर्ल गैंग के साथ छुट्ट‍ियां मना रही हैं. वे वहां से लगातार फोटोज और वीड‍ियोज साझा कर रही हैं. पिछले दिनों ब्लैक बिकिनी में फोटोज शेयर करने के बाद अब तापसी ने अपनी एक और ग्लैमरस फोटो साझा की है. इसी के साथ उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर कई शानदार वीड‍ियोज भी शेयर किए हैं. 
 

  • 2/10

इस तस्वीर में तापसी समंदर किनारे पेड की टहनी पर स्ट्राइप्ड वेस्टर्न आउटफ‍िट में लेटी हुई देखी जा सकती हैं. चेहरे को उन्होंने हैट से ढक रखा है लेक‍िन उनका ग्लैमर बरकरार है. 
 

  • 3/10

वहीं एक और फोटो में वे अपनी बहन शगुन पन्नू के साथ नजर आ रही हैं. व्हाइट ड्रेस और रेड फुटवियर में तापसी खूबसूरत लग रही हैं. 
 

Advertisement
  • 4/10

इसके अलावा तापसी ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर समंदर के ऊपर ड‍िनर प्लान के वीड‍ियोज डाले हैं. उन्होंने सनसेट की खूबसूरती को भी कैमरे में कैद किया है. 
 

  • 5/10

एक वीड‍ियो में वे अपनी बहन की मस्ती भी दिखा रही हैं. वहीं मालदीव के रिजॉर्ट में लजीज खाने और एक छोर से डूबते सूरज का व्यू भी दिखाया है.  
 

  • 6/10

तापसी ने इससे पहले भी कई बेहतरीन फोटोज और वीड‍ियोज शेयर किए हैं. उन्होंने स्कूबा डाइव‍िंग करते हुए वीड‍ियो भी शेयर किया था. 
 

Advertisement
  • 7/10

मालदीव वेकेशन में तापसी अपनी दोनों बहनों शगुन और इवान‍िया के साथ हैं. तस्वीरें देख साफ पता चलता है कि तीनों अपनी छुट्ट‍ियों का भरपूर लुत्फ उठा रही हैं. 
 

  • 8/10

मालूम हो कि तापसी ने हाल ही में अपनी तेलुगू फिल्म 'एनाबेल' की शूटिंग पूरी की है. यह जयपुर में शूट किया गया था, जहां कि फोटो भी तापसी ने साझा की थी.
 

  • 9/10

उन्हें पिछली बार फिल्म थप्पड़ में देखा गया था. अनुभव सिन्हा निर्देश‍ित इस फिल्म को क्रिट‍िक्स और दर्शकों ने खूब सराहा. हालांकि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ज्यादा कमाई नहीं कर पाई. 
 

Advertisement
  • 10/10

उनकी आने वाली फिल्मों में फिलहाल 'हसीन दिलरुबा', 'रश्म‍ि रॉकेट' है. इसके अलावा तापसी क्रिकेटर मिताली राज की बायोपिक में भी लीड रोल निभाती नजर आएंगी.   
 

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement