Advertisement

बॉलीवुड

पटौदी परिवार में दिवाली का जश्न, करिश्मा-करीना संग चहकीं सोहा, भाई सैफ संग दिखा बॉन्ड

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 1:07 PM IST
  • 1/8

दिवाली का त्योहार हर कोई धूमधाम से सेलिब्रेट करता है, बॉलीवुड फैमिलीज में भी जश्न का माहौल है. पटौदी खानदान  धनतेरस के मौके पर एकसाथ दिखा. ये सेलिब्रेशन सोहा के घर पर हुई.

Photo: Instagram @sakpataudi

  • 2/8

इसकी झलक सोहा अली खान ने दिखाई. इस मौके पर सोहा के साथ पति कुणाल खेमू, भाई सैफ अली खान, भाभी करीना कपूर संग परिवार के बाकी लोग भी मौज मस्ती करते दिखे. 

Photo: Instagram @sakpataudi

  • 3/8

सभी ट्रेडिशनल लुक में खिलखिलाते चेहरों के साथ फैंस का दिल जीतते दिखाई दिए. भाई-बहन की जोड़ी ने रेड कलर में ट्विनिंग किया. तो वहीं करीना कपूर ने आइस ब्लू आउटफिट में जलवा बिखेरा.

Photo: Instagram @sakpataudi

Advertisement
  • 4/8

सोहा अली खान ने बेटी इनाया के साथ भी पोज किया, जहां वो सीढ़ियों पर बनी रंगोली के साथ पोज करतीं नजर आईं. वहीं बेटी इनाया उन्हें प्यार से देखती दिखीं. 

Photo: Instagram @sakpataudi

  • 5/8

सोहा-सैफ-करीना के साथ करिश्मा कपूर भी इस जश्न का हिस्सा बनीं. वो ब्लैक एंड व्हाइट आउटफिट में स्टनिंग लगीं. गर्ल गैंग सोहा, करीना, अमृता अरोड़ा संग करिश्मा ने पोज किया. 

Photo: Instagram @sakpataudi

  • 6/8

सोहा अली खान ने इस दौरान अपने हाउस स्टाफ को भी अकेला नहीं छोड़ा. उन्हें भी अपनी एक्टीविटीज में पूरी तरह शामिल किया. सोहा ने उनके साथ भी फोटोज क्लिक करवाईं. 

Photo: Instagram @sakpataudi

Advertisement
  • 7/8

सोहा ने फोटोज शेयर कर कैप्शन में धनतेरस से जोड़ते हुए लिखा कि- बीती रात कुछ सॉलिड गोल्ड वाली एनर्जी फील की. वो फोटोज में भाई सैफ संग पोज करती दिखीं. 

Photo: Instagram @sakpataudi

  • 8/8

सोहा की इन सेलिब्रेशन फोटोज पर फैंस दिल हार बैठे हैं. यूजर्स कमेंट कर कह रहे हैं कि सब साथ में कितने सुंदर और अच्छे लग रहे हैं. एकदम हैप्पी फैमिली. 

Photo: Instagram @sakpataudi

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement