Advertisement

बॉलीवुड

ITA Awards: आलिया की चमचमाती साड़ी, निया का बिकिनी स्टाइल आउटफिट, अवॉर्ड शो में लगा ग्लैमर का तड़का

aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 07 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 10:25 AM IST
  • 1/13

बीटाउन में अवॉर्ड शोज ही एक ऐसा मंच होता है जब सभी सितारों की महफ‍िल एक साथ जमती है. बीते दिन रव‍िवार को आईटीए अवॉर्ड्स (ITA Awards) का आयोजन किया गया था जब बॉलीवुड से लेकर टेलीव‍िजन तक के सभी पॉपुलर चेहरे एक जगह दिखाई दिए. इवेंट में आल‍िया भट्ट, वाणी कपूर, हिना खान, निया शर्मा, राखी सावंत समेत अन्य सभी सेलेब्स एक से बढ़कर एक आउटफ‍िट्स में नजर आए. 

  • 2/13

आल‍िया भट्ट ने अपना 'गंगूबाई काठियावाड़ी' लुक यहां भी कैरी किया था. बस फर्क इतना था कि उन्होंने अपने ट्रेड‍िशनल लुक को थोड़ा ग्लैम टच दिया था. 

  • 3/13

उन्होंने रिसाइकल्ड नाइलॉन और री-परपर्ज्ड डिग्रेडेबल Faux लेदर मट‍िर‍ियल से तैयार सिल्वर कलर की चमचमाती साड़ी पहनी थी. कानों में झुमके, मिनिमल मेकअप, खुले बाल और होठों पर मुस्कान लिए आल‍िया गजब ढा रही थीं. उन्होंने गंगूबाई का सिग्नेचर स्टाइल भी दिखाया जिसपर फैंस मर-मिटते हैं. 

Advertisement
  • 4/13

इवेंट में दिलीप जोशी मरून कलर के सूट-बूट में नजर आए. बबीता जी यान‍ि मुनमुन दत्ता भी बेहद ग्लैमरस लगीं. उन्होंने थाई स्ल‍िट व्हाइट गाउन पहना था जिसमें मुनमुन का लुक देखते ही बन रहा था. दिलीप और मुनमुन ने साथ में पैपराजी को पोज भी दिए. 

  • 5/13

राखी सावंत का भी क्या कहना. इवेंट में उन्होंने सिल्वर स्टोन वर्क वाला ब्लैक क्रॉप टॉप विद श्रग और मैच‍िंग ब्लैक पैंट पहना था. आउटफ‍िट तो ठीक है पर उन्होंने सिर पर बड़ा सा गुलाबो हैट भी पहन रखा था. रेड लिपस्ट‍िक और हेवी मेकअप के साथ उनका यह गुलाबो स्टाइल हैट काफी जंच रहा था. 

  • 6/13

राखी ने रणवीर और आल‍िया के साथ भी मस्ती की. रणवीर सिंह के साथ राखी ने कैमरे के सामने ठुमके लगाए और फनी पोज दिए. दोनों को देख ऐसा लगता है मानो दोनों काफी अच्छे दोस्त हैं.  

Advertisement
  • 7/13

रणवीर ने इवेंट में ब्लैक एंड व्हाइट कॉम्बीनेशन का स्टाइल‍िश सूट, व्हाइट बॉर्डर वाला काला चश्मा, व्हाइट फुटवियर पहना था. छोटी सी पोनीटेल बनाए वे डैपर लुक में दिखे. उनका ये अंदाज हर बार लोगों का ध्यान खींचता है. 

  • 8/13

कश्मीरा शाह पिंक गाउन में पहुंची थी. बेहतरीन आई मेकअप और नो जूलरी लुक में कश्मीरा पिंक गाउन में प्र‍िंसेस की तरह लगीं. 

  • 9/13

हिना खान ने इवेंट में अपने शार्प लुक से चार चांद लगाए. वे ब्लैक ऑफ शोल्डर फ्र‍िल टॉप और मैच‍िंग वाइड लेग पैंट्स में नजर आईं. आंखों में गहरा काजल, मस्कारा, न्यूड कलर की लिपस्ट‍िक और शाइनी मेकअप. उन्होंने हाई पोनीटेल हेयरस्टाइल किया था. 

Advertisement
  • 10/13

रश्म‍ि देसाई ने भी इवेंट में अपना ग्लैमरस लुक फ्लॉन्ट किया. पर्पल शेड के हेवी वर्क ड्रेस में रश्म‍ि को देख उनसे नजर नहीं हटेंगी. मिड‍िल पार्टेड पोनीटेल हेयर स्टाइल, Dewy मेकअप, ग्लॉसी लिपस्ट‍िक में रश्म‍ि परफेक्ट लग रही थीं. 

  • 11/13

इवेंट में एक्ट्रेस वाणी कपूर ने भी अपना ट्रेड‍िशनल लुक का जलवा ब‍िखेरा. वाणी ने स्लीवलेस डीप नेक ब्लाउज और ब्लैक साड़ी में कहर ढा दिया. माथे पर छोटी सी ब‍िंदी और आई मेकअप में वे खूबसूरत नजर आईं. 

  • 12/13

निया शर्मा की तो बात ही कुछ और है. वे जहां जाती हैं वहां अपना सेक्सी अंदाज दिखा ही देती हैं. निया ने ब‍िक‍िनी स्टाइल में व्हाइट कलर का नेट आउटफ‍िट पहना था. लॉन्ग वेल वाले इस आउटफ‍िट के साथ हेवी मेकअप और ओपन वेवी हेयर में निया सिजल‍िंग लुक में नजर आईं. 

  • 13/13

इवेंट में और भी कई सितारों का जमावड़ा नजर आया. कबीर खान, करण जौहर, मिनी माथुर, सुनैना फौजदार, रुपाली गांगुली, हेली शाह, सुरभ‍ि चंदना, राकेश बापट समेत कई स्टार्स शो का हिस्सा बनें. 

Photos: Yogen Shah

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement