बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने तीसरी लिस्ट जारी कर दी है, इसमें 18 कैंडिडेट्स के नाम का ऐलान किया गया है. पार्टी ने राघोपुर से सतीश यादव को टिकट दिया है, जो तेजस्वी यादव के खिलाफ ताल ठोकेंगे. इसके अलावा बगहा से राम सिंह, नौतन से नारायण प्रसाद को टिकट मिला है. बता दें कि बीजेपी ने 101 सीटों पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. भारतीय जनता पार्टी ने पहली लिस्ट में 71, दूसरी लिस्ट में 12 कैंडिडेट्स का ऐलान किया था.
कौन कहां से लड़ेगा चुनाव?
रामनगर सीट- नंद किशोर राम
नरकटियागंज सीट- संजय पांडे
बगहा सीट- राम सिंह
लौरिया सीट- विनय बिहारी
नौतन सीट- नारायण प्रसाद
चनपटिया सीट - उमाकांत सिंह
हरसिद्धि सीट- कृष्णनंदन पासवान
कल्याणपुर सीट- सचिंद्र प्रसाद सिंह
चिरैया सीट- लालबाबू प्रसाद गुप्ता
कोचाधामन सीट- बीणा देवी
बायसी सीट- विनोद यादव
राघोपुर सीट- सतीष कुमार यादव
बिहपुर सीट- कुमार शैलेंद्र
पीरपैंती सीट- मुरारी पासवान
रामगढ़ सीट- अशोक कुमार सिंह
मोहनिया सीट- संगीता कुमारी
भभुआ सीट- भरत विंद
गोह सीट- रणविजय सिंह
बीजेपी ने गोह विधानसभा सीट से रणविजय सिंह को उम्मीदवार बनाया है, हालांकि रणविजय सिंह पहले उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी से जुड़े हुए थे.
बिहार चुनाव की विस्तृत कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
बिहार विधानसभा की हर सीट का हर पहलू, हर विवरण यहां पढ़ें
NDA के बड़े चेहरे गुरुवार को नामांकन करेंगे. इस दौरान कई दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे.
- मुंगेर की तारापुर विधानसभा सीट पर डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी नामांकन करेंगे, इस दौरान छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय मौजूद रहेंगे.
- समस्तीपुर की सरायरंजन विधानसभा सीट पर जेडीयू के मंत्री विजय कुमार चौधरी नामांकन करेंगे, इस अवसर पर सीएम नीतीश कुमार मौजूद रहेंगे. इसके अलावा सीएम नीतीश कुमार गुरुवार को दरभंगा भी जाएंगे और जेडीयू के मंत्री मदन सहनी के नामांकन में शामिल होंगे. इस मौके पर संजय झा और दिलीप जायसवाल भी रहेंगे.
-पटना की दानापुर विधानसभा सीट पर बीजेपी के रामकृपाल यादव नामांकन करेंगे, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ मौजूद रहेंगे. इसके साथ ही सीएम योगी सहरसा भी जाएंगे, जहां वह बीजेपी उम्मीदवार आलोक रंजन के नामांकन में शामिल होंगे.
- पटना के बांकीपुर विधानसभा सीट पर बीजेपी के मंत्री नितिन नवीन नामांकन करेंगे, छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय मौजूद रहेंगे.
- आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम पवन कल्याण कल पटना में रहेंगे, वह कुम्हरार विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार संजय गुप्ता के नामांकन में शामिल होंगे. साथ ही यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक गुरुवार को बेगूसराय में रहेंगे, जहां वह बीजेपी उम्मीदवारों के नामांकन में शामिल होंगे. इसके अलावा मनोज तिवारी मुजफ्फरपुर और छपरा में बीजेपी उम्मीदवारों के नामांकन में शामिल होंगे. यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य दरभंगा, मधुबनी और झंझारपुर में बीजेपी उम्मीदवारों के नामांकन में शामिल होंगे. त्रिपुरा के सीएम माणिक साहा सुपौल और अररिया में बीजेपी उम्मीदवारों के नामांकन में शामिल होंगे.
शशि भूषण कुमार