सीमांचल में उड़ी ओवैसी की पतंग, महागठबंधन के मुस्लिम उम्मीदवारों का बुरा हाल

बिहार का सीमांचल इलाके मुस्लिम सियासत का केंद्र माना जाता है. इस इलाके में 24 विधानसभा सीटें आती है, जहां आरजेडी नेता तेजस्वी यादव से लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ-साथ AIMIM के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की साख दांव पर लगी थी. देखिए कहां कौन जीता.

Advertisement
सीमांचल के इलाके में किसका जादू चला(Photo-ITG) सीमांचल के इलाके में किसका जादू चला(Photo-ITG)

कुबूल अहमद

  • नई दिल्ली,
  • 14 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 12:39 AM IST

बिहार के सीमांचल इलाके में महागठबंधन बुरी तरह से बिखर गया हैं, जबकि असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM ने इस इलाके में अच्छा प्रदर्शन किया है, जिससे महागठबंधन को बड़ा नुकसान हुआ है.

2020 के बिहार चुनाव में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) ने सीमांचल क्षेत्र की पांच सीटें जीतकर सियासी हलचल मचा दी थी.

बिहार विधानसभा चुनाव पर अपडेट्स देखें

Advertisement

सीमांचल में कौन कितनी सीट पर है?

बिहार चुनाव की विस्तृत कवरेज के लिए यहां क्लिक करें

बिहार विधानसभा की हर सीट का हर पहलू, हर विवरण यहां पढ़ें

बिहार के उत्तर-पूर्वी हिस्से में स्थित सीमांचल में किशनगंज, अररिया, पूर्णिया और कटिहार जिले आते हैं. सीमांचल की 24 सीटों पर मुस्लिम वोटर 30 फीसदी से लेकर 65 फीसदी तक हैं. सीमांचल क्षेत्र में कांग्रेस 12 सीट, आरजेडी 9 सीट, वीआईपी 2 सीट और सीपीआईएमएल एक सीट पर लड़ रही थी. वहीं, एनडीए की बात करें तो बीजेपी ने 11 सीट, जेडीयू 10 सीट और एलजेपी (आर) तीन सीटों पर चुनाव लड़ा. सीमांचल इलाके की 15 सीटों पर AIMIM के उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे थे.

यह भी पढ़ें: Bihar Election Results LIVE: तेजस्वी बनाम नीतीश फाइट टाइट, बिहार के वोटर किस पर दिखाएंगे भरोसा, आज फैसला

यह भी पढ़ें: Bihar Chunav Result: बिहार विधानसभा चुनाव में आज होगा इन स्टार्स की किस्मत का फैसला, जमकर किया था प्रचार

Advertisement

सीमांचल की 24 सीटों का लेखा-जोखा

पूर्णिया जिले की सात सीटें

पूर्णिया सदर: बीजेपी विधायक विजय खेमका जीत गए हैं. उनका मुकाबला कांग्रेस के जितेंद्र कुमार से था.

धमदाहा: जेडीयू की लेशी सिंह जीत गईं. RJD के संतोष कुशवाहा हारे. 

अमौर: एआईएमआईएम के मो. अख्तरुल ईमान जीत गए हैं. उनका मुकाबला कांग्रेस के जलील मस्तान और जेडीयू के सबा जफर से था.

बायसी: AIMIM के गुलाम सरवर जीते. आरजेडी के हाजी सुब्हान और बीजेपी के विनोद कुमार हारे.

बनमनखी: बीजेपी विधायक कृष्ण कुमार ऋषि एक बार फिर चुनाव जीत गए हैं. उनका मुकाबला कांग्रेस के देवनारायण रजक से था.

रुपौली: जेडीयू के कलाधर मण्डल जीते. आरजेडी की बीमा भारती हारी.

कस्बा: LJP से नितेश सिंह जीते. कांग्रेस के इरफान आलम हारे. 

कटिहार की सात सीटें

कटिहार: बीजेपी से पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद चुनाव जीत गए हैं. उनका मुकाबला वीआईपी के युवा चेहरे सौरव अग्रवाल से था.

कोढ़ा: बीजेपी की विधायक कविता पासवान जीत गई हैं. उनका मुकाबला कांग्रेस की पूनम पासवान से था.

बरारी: जेडीयू विधायक बिजय सिंह जीते. कांग्रेस के तौकीर आलम हारे.

मनिहारी (सु): कांग्रेस विधायक मनोहर प्रसाद जीते. जेडीयू के शंभु सुमन हारे.

कदवा सीट: पूर्व सांसद जेडीयू प्रत्याशी दुलालचंद गोस्वामी जीते. कांग्रेस विधायक डॉ. शकील अहमद खान हारे.

प्राणपुर सीट: बीजेपी विधायक निशा सिंह जीतीं. आरजेडी की इशरत परवीन, एआईएमआईएम के आफताब आलम हारे.

Advertisement

बलरामपुर: एलजेपी की संगीता देवी जीती. AIMIM के आदिल हसन, सीपीआई माले के महबूब आलम हारे. 

अररिया की छह सीटें-

अररिया: कांग्रेस विधायक आबिदुर रहमान जीते. जेडीयू की शगुफ्ता अजीम और निर्दलीय पूर्व आईपीएस शिवदीप लांडे हारे.

जोकीहाट: AIMIM के मुर्शीद आलम ने जोकीहाट से चुनाव जीत लिया है. वो आरजेडी के शाहनवाज आलम, जन सुराज से सरफराज आलम, जेडीयू के मंजर आलम से मुकाबला कर रहे थे.

फारबिसगंज: कांग्रेस के मनोज जीते. बीजेपी के विद्यासागर केसरी हारे.

सिकटी: बीजेपी के विजय कुमार मण्डल ने सिकटी से चुनाव जीत लिया है. उनका मुकाबला वीआईपी के हरिनारायण प्रमाणिक से था.

रानीगंज: आरजेडी के अविनाश मंगलम जीते. जेडीयू विधायक अचमित ऋषि हारे.

नरपतगंज: बीजेपी की देवयन्ति देवी जीतीं. आरजेडी के मनीष यादव हारे.

किशनगंज की चार सीटें-

किशनगंज: कांग्रेस के कमरुल होदा ने चुनाव जीत लिया है. उनका मुकाबला एआईएमआईएम के शम्स आगाज और बीजेपी की स्वीटी सिंह से था.

ठाकुरगंज: जेडीयू के गोपाल अग्रवाल ने ठाकुरगंज से जीत हासिल की है. उनका मुकाबला आरजेडी के शउद आलम और एआईएमआईएम के गुलाम हसनैन से था.

बहादुरगंज: एआईएमआईएम के तौसीफ आलम ने जीत दर्ज की है. उनका मुकाबला कांग्रेस के मुसब्बिर आलम और लोजपा के मो. कलीमुद्दीन से था.

कोचाधामन: एआईएमआईएम के सरवर आलम जीत गए हैं. उनका मुकाबला आरजेडी के मास्टर मुजाहिद आलम और बीजेपी की बीणा देवी से था.

Advertisement

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement