Indian Army Recruitment 2021 Postponed: कोरोना के चलते कॉमन एंट्रेंस एग्‍जाम स्‍थगित, देखें नई डेट्स की जानकारी

Indian Army Recruitment 2021 Postponed: भारतीय सेना ने 20 अप्रैल, 2021 को आधिकारिक घोषणा कर पूर्वोत्तर और राजस्‍थान रीजन के लिए सामान्य प्रवेश परीक्षा अगले आदेश तक के लिए स्थगित कर दी है. इस संबंध में विस्‍तृत जानकारी भारतीय सेना भर्ती की आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर भी जारी की गई है.

Advertisement
Indian Army Recruitment 2021: Indian Army Recruitment 2021:

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 21 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 11:20 AM IST
  • सेना भर्ती परीक्षा 25 अप्रैल, 2021 को आयोजित की जानी थी
  • अभी नई डेट्स की घोषणा नहीं की गई है

Indian Army Recruitment 2021 Postponed: देश में COVID 19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए भारतीय सेना ने उत्तर पूर्व और राजस्‍थान रीजन के लिए कॉमन एंट्रेंस टेस्‍ट स्थगित कर दिया है. सेना भर्ती परीक्षा 25 अप्रैल, 2021 को आयोजित की जानी थी. भारतीय सेना ने 20 अप्रैल, 2021 को आधिकारिक घोषणा कर पूर्वोत्तर और राजस्‍थान रीजन के लिए सामान्य प्रवेश परीक्षा अगले आदेश तक के लिए स्थगित कर दी है. इस संबंध में विस्‍तृत जानकारी भारतीय सेना भर्ती की आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर भी जारी की गई है.

Advertisement

Army postpones common entrance test for Army Recruitment scheduled on 25th April in Jaipur & Jodhpur owing to COVID 19 situation. Fresh dates will be intimated later. Candidates should check news papers and Indian army website https://t.co/0oOZEmSO22 for more info. @adgpi

— Prasar Bharati News Services पी.बी.एन.एस. (@PBNS_India) April 19, 2021

जारी जानकारी के अनुसार शिलांग, मेघालय, जोरहाट और नारंगी, असम रंगपहाड़, नागालैंड में CEE आयोजित की जानी थी. इसके अलावा जयपुर और जोधपुर में भी परीक्षा इसी डेट को आयोजित की जानी थी. सेना भर्ती विभाग ने 25 अप्रैल, 2021 को निर्धारित सभी CEE गतिविधियों को वर्तमान Covid19 स्थितियों के कारण अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया है.

बता दें कि जिन जगहों की भर्ती परीक्षा स्‍थगित की जा रही है, इनकी वजह से अन्‍य जगहों की परीक्षा के स्‍कोर पर प्रभाव नहीं पड़ेगा. महामारी की परिस्थिति पर पुर्नविचार के बाद ही सेना भर्ती परीक्षा की नई डेट्स जारी की जाएंगी. इस संबंध में जो भी अपडेट होगा, इसकी जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर ही जारी की जाएगी. उम्‍मीदवारों को सलाह है कि वे joinindianarmy.nic.in पर नज़र बनाकर रखें.

Advertisement

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement