डिपार्टमेंट ऑफ साइंस, क्राइस्‍ट यूनिवर्सिटी, बंगलुरू

क्राइस्ट यूनिवर्सिटी की स्थापना सन् 1969 में की गई थी. इसे पहले क्राइस्ट कॉलेज के नाम से जाना जाता था. क्राइस्ट यूनिवर्सिटी NAAC से मान्यता प्राप्त करने वाला कर्नाटक का पहला कॉलेज है.

Advertisement
christ-university christ-university

कॉलेज का विवरण: आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस सब्जेक्ट्स की पढ़ाई के लिए देश के बेस्ट कॉलेज की लिस्ट में क्राइस्ट यूनिवर्सिटी की अपनी अलग पहचान है. कर्नाटक की राजधानी बंगलुरू में स्थित क्राइस्ट यूनिवर्सिटी की स्थापना सन् 1969 में की गई थी. इसे पहले क्राइस्ट कॉलेज के नाम से जाना जाता था. क्राइस्ट यूनिवर्सिटी NAAC से मान्यता प्राप्त करने वाला कर्नाटक का पहला कॉलेज है. इंडिया टुडे-नीलसन भारत के बेस्‍ट कॉलेज सर्वे 2016 में क्राइस्‍ट यूनिवर्सिटी के डिपार्टमेंट ऑफ साइंस को टॉप साइंस कॉलेज की लिस्‍ट में तीसरा स्‍थान दिया गया है. सर्वे 2016: ये हैं देश के बेस्ट कॉलेज

Advertisement

2004 में यूजीसी ने क्राइस्ट यूनिवर्सिटी को स्वायत्तता प्रदान की. 2005 में NAAC से A+ रेटिंग प्राप्त करने का गौरव भी क्राइस्ट यूनिवर्सिटी को हासिल है. 2008 में कॉलेज को डीम्ड यूनिवर्सिटी घोषित कर दिया गया. शिक्षा, अनुशासन और योग्य फैकल्टी के आधार पर क्राइस्ट यूनिवर्सिटी देश के टॉप 10 संस्थानों लगातार अपनी जगह बनाता रहा है. क्राइस्ट यूनिवर्सिटी के दो कैंपस हैं. पहला होसुर रोड पर और दूसरा मैसूर रोड पर स्थित है.

पता: क्राइस्‍ट यूनिवर्सिटी, होसर रोड, बैंगलोर- 560029, कर्नाटक, भारत
फोन: +91 80.4012.9100, +91.80.4012.9012 (IVRS)

फैक्‍स: +91.80.40129000
ईमेल: mail@christuniversity.in
वेबसाइट: www.christuniversity.in

फैसिलिटी: क्राइस्ट यूनिवर्सिटी, बंगलुरू में स्टूडेंट्स को मिलने वाली सुविधाएं इस प्रकार हैं:-
लाइब्रेरी
लैबोरेटरी
क्लासरूम
हॉस्टल
ऑडिटोरियम
स्पोर्ट्स
प्लेसमेंट सेल

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement