27 दिन पहले हुई थी शादी, पत्नी से मामूली झगड़े के बाद लगा ली फांसी

सागर और हिमांशी की शादी को अभी 1 माह भी नहीं बीता कि रविवार के दिन सागर घर लौटकर आया तो उसने काफी शराब पी रखी थी. इसके बावजूद वो घर में बैठकर फिर से शराब पीने लगा. हिमांशी ने यह देखकर उसे समझाने की कोशिश की. इसी बात पर दोनों के बीच बहस होने लगी.

Advertisement
पुलिस मामले की छानबीन कर रही है पुलिस मामले की छानबीन कर रही है

परवेज़ सागर

  • सूरत,
  • 27 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 5:44 PM IST

गुजरात के सूरत में एक शख्स ने मामूली सी बात पर नाराज होकर फांसी लगा ली. हाल ही में उस शख्स की शादी हुई थी. बताया जा रहा है कि उस युवक का शराब पीने को लेकर अपनी नई नवेली पत्नी के साथ कुछ विवाद हुआ था. इस बात से वो इतना खफा हो गया कि उसने खुद को कमरे में बंद कर लिया और वहां फांसी लगाकर जान दे दी.

Advertisement

घटना सूरत के उमरगांव की है. पुलिस के मुताबिक 7 साल पहले केशव नगर के रहने वाले 27 वर्षीय सागर देवान की सगाई हिमांशी के साथ हुई थी. जिसके चलते बीती 1 मार्च को उन दोनों की शादी हो गई. शादी को अभी 1 माह भी नहीं बीता कि रविवार के दिन जब घर लौटकर आया तो उसने काफी शराब पी रखी थी. इसके बावजूद वो घर में बैठकर फिर से शराब पीने लगा.

हिमांशी ने यह देखकर उसे समझाने की कोशिश की. इसी बात पर दोनों के बीच बहस होने लगी. बात इतनी बढ़ गई कि दोनों के बीच मारपीट हो गई. जिसके बाद हिमांशी अपने घर से निकलकर पड़ोस में जाकर बैठ गई. कुछ देर बाद सागर वहां पहुंचा और माफी मांगने लगा. फिर वो हिमांशी का फोन लेकर वहां चला गया. थोड़ी देर बाद हिमांशी अपने घर वापस गई. उसने देखा कि सागर ने अपना कमरा अंदर से बंद कर रखा है.

Advertisement

हिमांशी ने कमरे की खिड़की का पर्दा हटाकर देखा तो अंदर का मंजर देखकर उसके होश उड़ गए. कमरे में सागर फांसी के फंदे पर लटका हुआ था. फौरन घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. मौके पर जाकर पुलिस ने शव नीचे उतारा और कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. अब पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement