सीमा की तरह सरहद पार से आई 'जूली', हिंदू बनकर की शादी, पति को भी ले गई संग; अब सास को भेजे खौफनाक फोटो

Seema Haider like case: पाकिस्तान से आई सीमा हैदर की प्रेम कहानी इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई है. इसी बीच मुरादाबाद में भी एक मां ने अपने बेटे की जान बचाने की गुहार लगाई है. फरियादी ने तहरीर दी कि बांग्लादेश से आई जूली नाम की महिला ने पहले हिंदू-रीति रिवाज से उसके बेटे से शादी रचाई और फिर उसे बांग्लादेश ले गई थी. अब बेटे के खून से लथपथ फोटो भेज रही है.

Advertisement
जूली और अजय की शादी और बांग्लादेश से भेजी गई अजय की फोटो. जूली और अजय की शादी और बांग्लादेश से भेजी गई अजय की फोटो.

जगत गौतम

  • मुरादाबाद ,
  • 18 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 3:33 PM IST

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में पाकिस्तानी सीमा हैदर से मिलता जुलता एक मामला सामने आया है. पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश की रहने वाली जूली फेसबुक पर प्यार के बाद मुरादाबाद में रहने वाले प्रेमी अजय के पास आई. युवती ने सनातन धर्म अपनाकर प्रेमी संग विवाह रचा लिया और फिर कुछ समय बाद स्वदेश लौट गई. इसके बाद जूली ने किसी बहाने से अजय को बांग्लादेश बुला लिया. अब तीन चार पहले जूली ने खून से लथपथ अजय का फोटो मुरादाबाद में रहने वाले परिजनों को भेजा है. पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है.   

Advertisement

मुरादाबाद में एक महिला ने एसएसपी को प्रार्थना पत्र दिया है. इसमें फरियादी ने अपने बेटे को बांग्लादेश से वापस लाने के लिए मदद की मांग की है. उसका कहना कि करीब दो-तीन महीने पहले उसका बेटा अजय बांग्लादेश की रहने वाली जूली नाम की महिला से वॉट्सएप पर चैटिंग करता था. 

इसके बाद बांग्लादेशी जूली 3 महीने पहले अपनी 11 साल की बेटी हलीमा को लेकर मुरादाबाद आती है और फिरर कुछ समय रहने के बाद मुस्लिम धर्म छोड़कर हिंदू धर्म अपना लेती है. यही नहीं, हिंदू रीति-रिवाजों से अजय से विवाह भी रचा लेती है. 

युवक की मां सुनीता ने बताया, बांग्लादेशी महिला जूली अपना वीज़ा का समय बढ़वाने के बांग्लादेश जाने के लिए मुरादाबाद से निकली तो बेटा अजय भी उसके साथ चला गया. कुछ दिन बाद अजय ने कॉल कर बताया कि वह गलती से बॉर्डर क्रॉस कर बांग्लादेश में पहुंच गया है. 

Advertisement

कॉल कर बताया हाल

फरियादी महिला सुनीता का कहना है कि उसके बेटे अजय का कुछ समय पहले कॉल आया था कि वह बांग्लादेश में है और 10-15 दिन में वापस आ आ जाएगा. लेकिन कुछ दिन बाद अजय को फोन दोबारा आता है और वह अपनी मां से पैसों की मांग करता है और फोन कट जाता है. 

अजय के खून से लथपथ फोटो आए

उसके बाद सुनीता के वॉट्सएप पर बेटे अजय के खून से लथपथ फोटो आते हैं. तस्वीरों को देख युवक की मां बुरी तरह घबरा गई है और अपने बेटे को वापस बुलाने के लिए मुरादाबाद एसएसपी के यहां प्रार्थना पत्र देकर गुहार लगा रही है. 

युवक की मां ने प्राथना पत्र में क्या लिखा?

''करीब तीन माह पहले मेरे पुत्र अजय का फोन के माध्यम से बांग्लादेश में रहने वाली जूली नामक महिला से बात हुई थी, जिसने अपना पता गाजीपुर थाना जयदेवपुर बताया था. जूली अपनी एक 11 वर्षीय पुत्री हलीमा को लेकर मुरादाबाद मेरे घर आ गई. जिनके पास पासपोर्ट और वीजा दोनों ही थे. यहां आकर अपना धर्म परिवर्तन करते हुए जूली ने मेरे पुत्र अजय सैनी से शादी कर ली.

जूली के पासपोर्ट और वीजा की तारीख पूरी होने वाली थी, इसलिए उसने कहा कि मुझे बांग्लादेश बॉर्डर तक छोड़ आओ. मैं बाद में अपना पासपोर्ट और वीजा पुनः बनवाकर वापस आ जाऊंगी. मेरा बेटा उसे छोड़ने बांग्लादेश बॉर्डर तक चला गया था. जिसके बाद मेरे बेटे का कॉल आया और उसने बताया कि मैं गलती से जूली के साथ बॉर्डर पार गया हूं. अगले 10-15 दिन में वापस आ जाऊंगा. इस बात को करीब दो माह बीत चुके हैं. अब मेरे मोबाइल पर उसी नंबर से बेटे के लहूलुहान भेजे जा रहे हैं. जूली और उसके अन्य साथी मेरे पुत्र के साथ कोई अनहोनी न कर दे.  मेरे पुत्र को दोबारा भारत लाने और उसकी सहायता करने की कृपा करें.'' 

युवक अजय की मां ने एसएसपी ऑफिस जाकर लगाई फरियाद.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement