बिहार: महिला ने प्रेमी संग कॉल पर बनाया खुद का अश्लील वीडियो, पति को किया ब्लैकमेल

ये घटना बिहार के मुंगेर की है. महिला का शादी के बाद से ही अफेयर चल रहा था. इस बीच प्रेमी के साथ मिलकर उसने अपने पति से पैठने ऐंठने की साजिश रची. अपना ही आपत्तिजनक हालात में वीडियो रिकॉर्ड किया और किसी साइबर जालसाज का बहाना बताकर पति को ब्लैकमेल करने लगी.

Advertisement
(प्रतीकात्मक फोटो) (प्रतीकात्मक फोटो)

गोविंद कुमार / सुजीत झा

  • मुंगेर ,
  • 07 जून 2022,
  • अपडेटेड 2:31 PM IST
  • पति ने सोशल मीडिया पर लगाई न्याय की गुहार
  • प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने पति को किया ब्लैकमेल
  • महिला ने खुद के अश्लील वीडियो बनाए

बिहार के मुंगेर से पति-पत्नी के पवित्र रिश्ते को कलंकित करने वाली सनसनीखेज घटना सामने आई है. इसमें पत्नी ने ही विलेन बनकर पति के साथ ऐसी साजिश रची है, जिसके बारे में जानकर आप हैरान हो जाएंगे. यह मामला मुंगेर के जमातपुर थानाक्षेत्र का है. महिला ने प्रेमी के साथ साजिश रची और पति को ब्लैकमेल करने लगी.

शातिर पत्नी ने खुद का अश्लील वीडियो रिकॉर्ड किया और पति से डेढ़ लाख रुपये ऐंठ लिए. हुआ यूं कि पत्नी ने प्रेमी को वीडियो कॉल किया और उसे रिकॉर्ड कर लिया.

महिला ने आपत्तिजनक स्थिति में रिकॉर्ड अपना वीडियो ही पति को भेज दिया. पत्नी ने पति को कहा कि वो साइबर शातिर के जाल में फंस गई है और वीडियो कॉल के दौरान उसका अश्लील वीडियो बन गया है. इसलिए मेरी इज्जत की रक्षा कीजिए.

Advertisement

पत्नी ने पति को बताया कि डेढ़ लाख रुपये लेने के बाद वो वीडियो डिलीट कर देगा. पति कहीं से जुगाड़ करके डेढ़ लाख रुपये लाया और पत्नी को सौंप दिए.

इसके कुछ दिन बाद प्रेमी के कहने पर महिला ने पति से फिर पचास हजार रुपये की मांग की. लेकिन पति ने देने से इनकार कर दिया, जिसके बाद पत्नी ने कहा, ''ये मेरी ही कारिस्तानी थी. तुमसे पैसे ऐंठने के लिए मैंने ये खेल रचा था. कोई साइबर शातिर नहीं है. वो मेरा प्रेमी है.''

ये सुनकर पति परेशान हो गया और अब न्याय की गुहार लगा रहा है. बताया जा रहा है कि हवेली खड़गपुर के शख्स की शादी 2019 में जमालपुर की रहने वाली लड़की से हुई थी. शादी के बाद लड़की का अफेयर शुरू हो गया.

पीड़ित पति पटना में रहकर राजमिस्त्री का काम करता है. दोनों का ढाई साल का बेटा भी है. पीड़ित ने पुलिस को शिकायत दी है और इंसाफ की मांग की है. 

Advertisement

 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement