राजस्थान: दोस्त को बहाने से बाहर भेजा, जंगल ले जाकर शख्स ने किया मित्र की पत्नी से रेप

पत‍ि के दोस्त के साथ घनिष्ठता बढ़ी तो उसने पीड‍ि़ता को बात करने के ल‍िए मोबाइल द‍िला द‍िया. फ‍िर एक मौका पाकर अपने पास पत‍ि और पीड़‍िता को बुलाया और क‍िसी बहाने से पत‍ि को कहीं भेज द‍िया. उसके बाद आरोपी ने रेप की वारदात को अंजाम द‍िया.

Advertisement
Representative image Representative image

उमेश मिश्रा

  • धौलपुर ,
  • 11 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 4:36 PM IST
  • 26 वर्षीय विवाहिता के साथ धोखा देकर रेप
  • पुलिस ने दुष्कर्म और अन्य धाराओं में क‍िया मामला दर्ज

राजस्थान में धौलपुर जिले की रहने वाली एक 26 वर्षीय विवाहिता ने न्यायालय के माध्यम बंधक बना कर दुष्कर्म का मामला पुलिस थाने में दर्ज कराया है. पुलिस ने आईपीसी की धारा 376 ए, 343, 379 और 420 में मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने पीड़िता का मेडीकल बोर्ड से मेडिकल कराकर मामले में जांच शुरू कर दी है.

पीड़ित विवाहिता ने कोर्ट में इस्तगासा के माध्यम से दर्ज कराए गए मामले में बताया है कि आरोपी 40 वर्षीय दशरथ के पास एक ट्रैक्टर है और उसके पति के पास भी एक ट्रैक्टर था. विवाहिता का पति और आरोपी दशरथ दोनों दोस्त थे. 

Advertisement

रिपोर्ट में पीड़िता ने बताया कि उसके पति ने आरोपी दशरथ के यहां ट्रैक्टर पर ड्राइवरी भी की थी. इस कारण आरोपी का घर आना-जाना हो गया था. आरोपी दशरथ ने पीड़िता से बात करने के लिए एक मोबाइल भी खरीद कर दिया था. आरोपी दशरथ ने करीब पौने दो वर्ष पूर्व पीड़िता और उसके पति को धौलपुर बुलाया. आरोपी ने बहाने से उसके पत‍ि को कहीं भेज द‍िया और उसके बाद आरोपी दशरथ, पीड़िता को बोलरो में बिठाकर वन व‍िहार के जंगल में ले गया जहां उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया और धमकी दी कि किसी को बताया तो तेरे पति को मरवा दूंगा. इसके बाद आरोपी ने पीड़‍िता को धौलपुर छोड़ दिया. इसके बाद पीड़िता अपने घर चली गई.

गेस्ट हाउस के कमरे में क‍िया रेप 

पीड़‍िता ने रिपोर्ट में बताया है कि उसका देवर कुंवारा है जिसकी सगाई कराने की बात आरोपी ने पीड़िता से कही. उसके बाद दशरथ ने दवाई दिलाने के बहाने पीड़िता को बाड़ी बुलाया. बाड़ी में आरोपी दशरथ ने एक गेस्ट हाउस में कमरा किराए पर लेकर उसके साथ बलात्कार किया. इसके बाद आरोपी दशरथ उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले के बैगनपुर से लल्ला गुर्जर को साथ लेकर घर आया जिसने पीड़िता के देवर की सगाई पक्की करा दी.

Advertisement

रिपोर्ट में बताया है कि आरोपी दशरथ और लल्ला दो बार घर आए और सगाई पक्की कर दी. आरोपी दशरथ ने सगाई के खर्चे के लिए पीड़िता को ठग कर ढाई लाख रुपये और तीस हजार रुपये खाने खर्चे के बता कर ले लिए. आरोपी दशरथ ने देवर की सगाई की झूठी बात कह कर लगातार पीड़िता का शारीरिक शोषण करता रहा. धौलपुर के एक होटल में भी दुष्कर्म किया. 

पीड़िता ने रिपोर्ट में बताया कि आरोपी दशरथ पीड़िता को सगाई होने वाले लड़की के भतीजे की बर्थडे की कह कर लड़की दिखाने को लेकर आरोपी 3 मार्च 2021 को बैगनपुर को ले गया लेकिन आरोपी कार में बैठाकर आगरा और आगरा से भरतपुर लेकर गया. 

जान से मारने के ल‍िए सलाद में म‍िलाया जहर 

भरतपुर में आरोपी ने पीड़िता को साथ करीब आठ दिन होटल में बंधक बनाकर रखा और उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. पीड़िता ने रिपोर्ट में बताया हैं कि आरोपी दशरथ ने पीड़िता के सभी जेवर और रुपये ले लिए और जान से मारने के इरादे से सलाद में जहर मिला दिया जिससे पीड़िता बीमार हो गई. उसके बाद आरोपी दशरथ बोलोरो से पीड़िता को धौलपुर में आगरा बस स्टैंड छोड़ कर चला गया जहां पीड़िता के पति ने उसे पहचान लिया और उसका उपचार कराया. 

Advertisement

पीड़िता ने रिपोर्ट में बताया कि उसने परिजनों को साथ लेकर बसई डांग पुलिस थाने पहुंचकर घटना से अवगत कराया था लेकिन पुलिस ने कार्रवाई किये बिना वापिस लौटा दिया. ऐसे में पीड़िता ने न्यायालय पहुंचकर आरोपी दशरथ के खिलाफ दुष्कर्म की इस्तगासा दायर की. न्यायालय के आदेश के बाद बसई डांग थाना पुलिस ने नामजद आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म और अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है. मामले में पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल बोर्ड से मेडिकल कराकर मामले में अनुसन्धान शुरू कर दिया है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement