MP में शादीशुदा महिला से 'लव जिहाद', नवीन बनकर संबंध बनाए, अब दे रहा जान से मारने की धमकी

बिहार के रहने वाले मुस्लिम युवक नबील ने महिला को अपना नाम नवीन बताया. फिर शादीशुदा हिंदू महिला से शादी का वादा कर उसके साथ कई बार रेप भी किया. अब निकाह के लिए महिला पर धर्म परिवर्तन करने का दबाव बना रहा है. साथ ही महिला और उसके बेटे को जान से मारने की धमकी दे रहा है.

Advertisement
आरोपी युवक नबील अंसार और पीड़ित महिला. आरोपी युवक नबील अंसार और पीड़ित महिला.

धर्मेंद्र कुमार शर्मा

  • इंदौर,
  • 19 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 6:20 PM IST

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर (Indore) में शादीशुदा हिंदू महिला को 'लव जिहाद' का शिकार बनाने का मामला सामने आया है. आरोपी युवक नबील अंसार शेख ने नवीन बनकर महिला से दोस्ती की. फिर उसे अपनी बातों में फंसाया.

महिला का आरोप है कि नबील ने उसके साथ शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए. शादी की बात पर नबील धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने लगा. जब मना किया, तो मुझे और मेरे बेटे को जान से मारने की धमकी देने लगा.

Advertisement

महिला ने नबील से परेशान होकर बजरंग दल से संपर्क किया और अब जाकर थाने में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने महिला की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. बताया गया कि आरोपी युवक फरार हो गया है.

दफ्तर में हुई थी दोस्ती, बताया फर्जी नाम

हीरा नगर थाना क्षेत्र में रहने वाले शादीशुदा हिंदू महिला ने पुलिस को बताया कि वह एक ऑफिस में काम करती है. कुछ समय पहले नबील अंसार शेख ने ऑफिस ज्वाइन किया था. उसने खुद को बिहार का रहने वाला बताया था.

साथ ही अपना नाम फर्जी नाम नवीन बताया. धीरे-धीरे हम दोनों की दोस्ती हो गई और इस दौरान हमारे बीच शारीरिक संबंध बन गए. फिर नबील ने मुझसे शादी का झांसा देकर कई बार जबरदस्ती शारीरिक संबध बनाए. 

मुझे और बेटे को जान से मारने की दे रहा धमकी

Advertisement

महिला ने बताया, ''मैंने नबील से शादी से करने की बात कही, तो उसने इस्लाम धर्म अपनाने की शर्त रखी. मैंने धर्म परिवर्तन से मना कर दिया. इस पर वह कहने लगा कि अगर मुझसे निकाह करना है, तो धर्म बदलना ही होगा. अब नबील मुझे और मेरे बेटे को जान से मारने की धमकी दे रहा है.''

बजरंग दल की बताई  समस्या

पीड़ित महिला ने कहा कि नबील की लगातार मिलती धमकियों से परेशान होकर बजरंग दल के लोगों से संपर्क किया. उन्हें अपनी परेशानी बताई. फिर थाने आकर एफआईआर दर्ज कराई.

बजरंग दल संयोजक ने कही यह बात

बजरंग दल संयोजक तन्नू शर्मा का कहना है कि मुस्लिम युवक ने शादीशुदा हिंदू महिला को लव जिहाद में फंसाया है. महिला के साथ दुष्कर्म भी किया और शादी के नाम पर धर्म परिवर्तन करने का दबाव भी बना रहा है. महिला हमारे पास अपनी समस्या लेकर आई थी. हमने उसके साथ जाकर आरोपी युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है.

यह है पुलिस का कहना

हीरा नगर थाना प्रभारी दिलीप पुरी का कहना है कि नबील अंसार शेख के खिलाफ नाम बदलकर शादीशुदा महिला के साथ दुष्कर्म करने, धर्म परिवर्तन का दबाव सहित जान से मारने की धमकी देने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है. फिलहाल आरोपी फरार है. पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement