मां से बगावत और प्रेमी की बेवफाई... अहमदाबाद में लिव-इन में रह रही हिंदू युवती ने उठाया खौफनाक कदम

अहमदाबाद में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां प्यार में मिले धोखे के बाद 22 साल की एक युवती ने अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली. बिहार की रहने वाली इस युवती को 35 साल के शादीशुदा मोहम्मद आबिद ने शादी का झांसा देकर अपने जाल में फंसाया था. उसकी बेवफाई ने युवती को मरने पर मजबूर कर दिया.

Advertisement
अहमदाबाद में प्यार में मिला धोखा तो युवती ने लगाई फांसी, तीन बच्चों का बाप गिरफ्तार. (Photo: Representational) अहमदाबाद में प्यार में मिला धोखा तो युवती ने लगाई फांसी, तीन बच्चों का बाप गिरफ्तार. (Photo: Representational)

अतुल तिवारी

  • अहमदाबाद,
  • 24 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 9:36 PM IST

गुजरात के अहमदाबाद के वटवा इलाके में रहने वाली 22 साल की एक युवती ने अपने प्रेमी मोहम्मद आबिद की प्रताड़ना और धोखे से तंग आकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने इस मामले में 35 वर्षीय आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वो पहले से ही शादीशुदा है और तीन बच्चों का पिता है. उसे धोखा देकर युवती को अपने इश्क की जाल में फंसाया था.

Advertisement

मूल रूप से बिहार के छपरा की रहने वाली यह युवती करीब दो साल पहले मोहम्मद आबिद के संपर्क में आई थी. आबिद और युवती की मां दोनों सिलाई का काम करते थे, जिसके जरिए इनका परिचय हुआ. देखते ही देखते आबिद ने युवती को शादी के झूठे वादे कर अपने प्रेम जाल में फंसा लिया. युवती उसके प्यार में अंधी हो गई. अपनी मां को दरकिनार कर दिया. 

मां के विरोध के बावजूद वो उससे मिलती रही, जिसके चलते मां ने घर तक बदल लिया, लेकिन उसका मोह कम नहीं हुआ. लेकिन दोनों के बीच रिश्ते में कड़वाहट तब शुरू हुई जब युवती ने आबिद पर शादी का दबाव बनाना शुरू किया. वो पहले से ही शादीशुदा था, यह बात युवती को पता थी, फिर भी वह उसके साथ घर बसाने की जिद पर अड़ी थी. 

Advertisement

युवती अपनी मां को छोड़कर एक किराए के मकान में अकेले रहने लगी थी, जहां आबिद अक्सर उससे मिलने आता था. लेकिन जब भी शादी की बात उठती, आबिद साफ इनकार कर देता. पुलिस जांच के मुताबिक, आबिद न तो खुद शादी कर रहा था और न ही युवती को किसी और से शादी करने के लिए प्रेरित कर रहा था.

डीसीपी भगीरथ गढ़वी के अनुसार, घटना वाले दिन भी आबिद और युवती के बीच तीखी बहस हुई थी. आरोपी ने युवती के साथ मारपीट भी की थी. इसी प्रताड़ना से टूटकर युवती ने आत्मघाती कदम उठाया. उसने पहले ब्लेड से अपने हाथ की नस काटी और फिर पंखे से लटककर अपनी जान दे दी. जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो शव पर चोट के निशान भी मिले.

इस मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने एफएसएल की टीम और विशेषज्ञों की मदद से साक्ष्य जुटाए हैं. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू की गई. पुलिस ने आरोपी मोहम्मद आबिद के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर उसे सलाखों के पीछे भेज दिया है. इस मामले के हर पहलू की गहराई से जांच की जा रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement