scorecardresearch
 
Advertisement

Ukraine Russia News: कीव की सीमा तक रूसी फौज, 19वें दिन भी कब्जे से बाहर है यूक्रेन की राजधानी

Ukraine Russia News: कीव की सीमा तक रूसी फौज, 19वें दिन भी कब्जे से बाहर है यूक्रेन की राजधानी

Ukraine Russia News: आज हमले के 19 दिन हो चुके हैं. रूस की फौज लगातार वार कर रही है, यूक्रेन पर कब्जा करने की कोशिश कर रही है. लेकिन ये तभी मुमकिन हो पाएगा, जब वो कीव तक पहुंच जाए. वैसे अब तक रूस के लिए आसान नहीं रहा. जेलेंस्की की जिद है, हारेंगे नहीं, लड़ेंगे. रूस का हमला यूक्रेन में पूरब से अब पश्चिम की ओर शुरू हो गया है. आज कई शहरों में रूसी फौज ने ताबड़तोड़ बम बरसाए हैं. जबरदस्त तबाही की खबरें हैं. आज दोनों देशों के बीच बातचीत भी हो रही है, लेकिन दूसरी ओर धमाकों से यूक्रेन से शहर थर्रा उठे हैं. आजतक संवाददाता श्वेता सिंह की ये ग्राउंड रिपोर्ट देखिए.

It has been the 19th day of the Russian invasion in Ukraine but Putin's troops still have not managed to capture the capital city Kyiv. The Ukrainian army is giving a tough fight to Russia and defending Kyiv. Watch this report of Shweta Singh from the warzone.

Advertisement
Advertisement