अफगानिस्तान में पश्तून तालिबानी यानी पठानों ने अब महिलाओं की उच्च शिक्षा पर अनिश्चित-काल के लिए प्रतिबंध लगा दिया है और इस फैसले को सख्ती से लागू करने को कहा है. इस मामले में तालिबान के उच्च शिक्षा मंत्री ने अफगानिस्तान की सभी सरकारी और प्राइवेट Universities को एक पत्र जारी करके कहा है कि वो अब अफगानिस्तान की किसी महिला को अपने यहां दाखिला नहीं दे सकते.
The Taliban's higher education ministry ordered an indefinite ban on university education for women in Afghanistan in the latest crack down on women's rights and freedoms, drawing strong international condemnation.