scorecardresearch
 
Advertisement

Sudhir Chaudhary Show: जवाहिरी की एक छोटी-सी आदत कैसे बनी उसकी मौत की वजह, जान‍िए

Sudhir Chaudhary Show: जवाहिरी की एक छोटी-सी आदत कैसे बनी उसकी मौत की वजह, जान‍िए

अल जवाहिरी को मारने के लिए CIA ने उसकी आदतों पर ध्यान दिया था. CIA ने 'Pattern of life intelligence' पर काम किया था. इसके तहत जो जानकारी मिली उसी के आधार पर अल जवाहिरी को मारने का एक खास वक्त और जगह तय हुई. 'Pattern of life inteligence' को सरल हिंदी में किसी की 'जीवन शैली से जुड़ी जानकारियां जुटाना' कह सकते हैं. CIA को करीब 1 साल पहले पता चला कि काबुल में शेरपुर के एक मकान में अल जवाहिरी रहता है. इस जानकारी के आधार पर उस मकान की रेकी शुरू की गई. इसमें शुरुआत में ये पता ये चला कि जवाहिरी यहां रहता तो है लेकिन कभी घर से बाहर नहीं निकलता. एक आदत कैसे बनी जवाह‍िरी की कमजोरी? देखें इस वीडियो में.

CIA killed the chief of Al Qaeda AL Zawahiri in Kabul. But how he was killed is a very interesting topic. CIA noticed every step of Zawahiri or says the Pattern of life intelligence, which caused his death. What is this story watch in this video?

Advertisement
Advertisement