scorecardresearch
 
Advertisement

Emergency in Sri Lanka: चरमराई अर्थव्यवस्था के बाद श्रीलंका में लगाई गई इमरजेंसी, देखें

Emergency in Sri Lanka: चरमराई अर्थव्यवस्था के बाद श्रीलंका में लगाई गई इमरजेंसी, देखें

श्रीलंका में इमरजेंसी लगा दी गई है. वहां के राष्ट्रपति ने देश के अलग-अलग शहरों में लगातार बिगड़ते हालात को देखते हुए बीती रात इमरजेंसी लगाने का फैसला किया. चरमराई अर्थव्यवस्था के खिलाफ श्रीलंका में लोगों का गुस्सा फूटा है. बीती रात हजारों की भीड़ राष्ट्रपति के आवास के बाहर प्रदर्शन कर रही थी. वहां सुरक्षा बलों और प्रदर्शनकारियों में जबरदस्त झड़प भी हुई. श्रीलंका की तस्वीरें हैरान कर देने वाली हैं और इससे आपके मन में सवाल उठेगा कि श्रीलंका ऐसी हालत कैसे हो गई.

Sri Lankan President Gotabaya Rajapaksa declared a state of emergency in the country with effect from April 1. This development comes amid the growing dissatisfaction of the citizens over the government's handling of the country's worst economic crisis in decades.

Advertisement
Advertisement