scorecardresearch
 
Advertisement

Ukraine में बेमौत मारे जा रहे 'महाशक्तिमान' रूस के सैनिक, सामने आए वीडियोज

Ukraine में बेमौत मारे जा रहे 'महाशक्तिमान' रूस के सैनिक, सामने आए वीडियोज

रूस के साथ चल रहे भीषण युद्ध के बीच यूक्रेन की सेना ने रूस के बड़े नुकसान का दावा किया है. यूक्रेन ने बड़ा दावा किया है कि युद्ध में अबतक रुस के 21,200 सैनिकों की मौत हुई है. 838 टैंक तबाह हुए हैं वहीं 175 हवाई जहाज और 153 हेलीकाप्टर को भी ढेर किया गया है. भले ही इस जंग में यूक्रेन पूरी तरह तबाह हो चुका हो, हजारों लोगों की मौत हो गई हो, सभी शहर मलबों में तब्दील हो चुके हों, लेकिन रूस को भी कम नुकसान नहीं हुआ है. रूस के सैनिक जो यूक्रेन पर कब्जा करने के मंसूबे से आये थे, आज बेमौत मारे जा रहे हैं. रूस ने इतनी तबाही तो दूसरे विश्वयुद्ध के दौरान भी नहीं देखी थी. देखें ये रिपोर्ट.

The Ukrainian army has claimed to have given big losses to Russia. More than 20000 soldiers have been killed in the war. Hundreds of tanks, weapons, helicopters, and aircraft, of Russia are also destroyed. Russia had not seen such devastation even during the Second World War. Watch this report.

Advertisement
Advertisement