scorecardresearch
 
Advertisement

Russia-Ukraine War: कीव में आखिरकार घुस आया रूस? सामने आया VIDEO

Russia-Ukraine War: कीव में आखिरकार घुस आया रूस? सामने आया VIDEO

रूस और यूक्रेन के बीच भीषण जंग नौंवे द‍िन और ज्यादा भीषणतम होती नजर आ रही है. इस बीच दोनों देशों की ओर से मनोवैज्ञान‍िक दबाव बनाने के ल‍िए तरह-तरह के दावे और उनके खंडन क‍िए जा रहे हैं. भारी गोलाबारी के बाद भी महाशक्त‍ि रूस अब तक यूक्रेन की राजधानी कीव में घुसने में कामयाब नहीं हो सका है. शुक्रवार को एक वीड‍ियो जारी करते हुए रूसी सेना का यूक्रेन की राजधानी कीव में दाख‍िल होने का दावा क‍िया गया है. ये दावा रूस के रक्षा मंत्रालय ने ही क‍िया है. हालांक‍ि इस पर कोई खंडन यूक्रेन की तरफ से नहीं आया है.

Amid heavy fighting and shelling continues in parts of Ukraine, Russian Ministry of Defense issued a video and claimed that the Russian tanks entered in Capital of Ukraine Kyiv.

Advertisement
Advertisement