रूसी राष्ट्रपति पुतिन की दो बेटियों की अमेरिका में संपत्तियों पर बाइडन सरकार की नजर है और इसे जल्द जब्त करने की तैयारी है. कटरीना तिखोनेवा और मारिया वोरोन्स्त्सोवा, ये दोनों रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की बेटियां हैं. दोनों का रूसी सोसायटी में खासा दबदबा है. कटरीना, टेक कंपनी की एग्जीक्यूटिव और डांसर हैं, जबकि मारिया जेनेटिक रिसर्च साइंटिस्ट हैं. अमेरिका ने पुतिन की बेटी तिखोनोवा पर भी बैन का ऐलान किया है. तिखोनोवा के अलावा पुतिन की दूसरी बेटी मारिया वोरोत्सोवा पर भी अमेरिका ने एक्शन लिया है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
The United States' latest round of sanctions on Russia includes Russian President Vladimir Putin's two adult daughters, Katerina and Maria, who U.S. officials believe are hiding Putin's wealth. Watch the video for more information.