scorecardresearch
 
Advertisement

Russia-Ukraine War: रूस के एटम बमों को बेदम करने के लिए नाटो ने बनाया प्लान! समझें

Russia-Ukraine War: रूस के एटम बमों को बेदम करने के लिए नाटो ने बनाया प्लान! समझें

रूस के पास दुनिया में एटम बम का सबसे बड़ा जखीरा हैं, और रूस की तरफ से बीते एक महीने में तीन बार परमाणु हमले की धमकी दी जा चुकी है. इस मामले पर ब्रसेल्स में नाटो मुल्कों की इमरेजेंसी मीटिंग हुई. अमेरिकी राष्ट्रपति समेत दुनिया के 30 मुल्कों ने मंथन किया. मीटिंग से जो बड़ी बात सामने आई, उससे साफ हैं कि पुतिन अपने ही परमाणु जाल में बुरे फंस चुके हैं. बाइडेन की अगुवाई में नाटो ने रूस के एटम बम को बेदम करने का प्लान तैयार कर लिया है. जानें क्या है नाटो का ये प्लान.

NATO warned on Wednesday against Russia's war in Ukraine sliding into a nuclear confrontation between Moscow and the West. Also, Nato makes plans in case Russia uses atom bombs. Watch video to know more.

Advertisement
Advertisement