scorecardresearch
 
Advertisement

Russia-Ukraine War: जिरकॉन मिसाइल: आवाज से 7 गुनी तेज, यूएस डिफेंस सिस्टम भी फेल!

Russia-Ukraine War: जिरकॉन मिसाइल: आवाज से 7 गुनी तेज, यूएस डिफेंस सिस्टम भी फेल!

व्लादिमिर पुतिन की सेना अब हाइपरसोनिक मिसाइलों से यूक्रेन में हमले कर रही है. सोमवार को भी रूसी सेना ने अपनी हाइपरसोनिक मिसाइलों से यूक्रेन के सैन्य ठिकानों तो तबाह कर दिया. जंग के 26 दिन हो चुके हैं लेकिन यूक्रेन पर अभी तक रूस का कब्जा नहीं हो पाया है. ऐसे में पुतिन बुरी तरह से तिलमिलाए हुए हैं. इस वक्त दुनिया के रक्षा विशेषज्ञ ये मानकर चल रहे हैं, अब रूस औऱ यूक्रेन युद्ध में दुनिया के सबसे घातक हथियारों का इस्तेमाल हो सकता है. इसी कड़ी में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन पर हाइपरसोनिक मिसाइल के इस्तेमाल की इजाज़त दे दी है. बीते दिनों रूस ने एक दिल दहला देने वाला वीडियो जारी किया था, जिसमें उसकी जिरकॉन हाइपरसोनिक मिसाइल के लॉन्च को देखा गया था. दावा किया जा रहा है कि ये मिसाइल सिर्फ पांच मिनट में लंदन को निशाना बना सकती है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

A hypersonic weapon is classed as any missile that travels at least five times faster than the speed of sound. In this video, we will tell you about the zircon missile. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement